Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jul-2022

राजधानी भोपाल में बिल्डर द्वारा अवैध कॉलोनी काटने से रहवासीयों को खासी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है इसी कड़ी में राजधानी के करौंद स्थित वार्ड क्रमांक 79 में राजवंश कॉलोनी के लोग बेहद परेशान हैं । दरअसल यहां दिनेश राजवंश ने अवैध कॉलोनी काटकर लोगों को प्लॉट बेच दिए । और कॉलोनी में विकास के नाम पर सड़क , बिजली , नाली से लेकर कोई भी काम नहीं किया गया । जिसके चलते अब यहां थोड़ी बारिश होने पर ही बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं इतना ही नहीं बीते दिनों यहां जलभराव के चलते करंट फैल गया । जिससे एक गाय समेत कई जीव जंतुओं की मौत हो गई । इससे नाराज होकर लोग सड़कों पर उतर आए । लोगों की नाराजगी को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया । और वार्ड के नवनियुक्त पार्षद अंजू बब्लेश राजपूत भी मौके पर जा पहुंचे । उन्होंने तहसीलदार , नगर निगम के अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर कॉलोनी का निरीक्षण किया और तुरंत ही समस्याओं का निदान करने की बात कही । वही नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान भी अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंचे ।‌