Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Jul-2022

निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल की बनी नगर सरकार सावन सोमवार से मृत्युंघाट शंकर मंदिर में जलेगी अखंड जोत भोलेनाथ का आज होगा जलाभिषेक और रेल्वे ब्रिज के नीचे से पानी निकासी नहीं होने से ग्रामीणजन परेशान वारासिवनी - पहले चरण नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के साथ आज परिणामों की घोषणा की गई । जिसमें नगर पालिका परिषद के १५ वार्डों मे निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल के समर्थकों ने षानदार प्रदर्षन करते हुए १० वार्डों मे जीत का परचम लहराया तो भाजपा ने ५ वार्डों मे जीत हासिल की वही कांग्रेस बिना खाता खोले ० पर आउट हुई । आज स्थानीय षंकर साव पटेल महाविद्यालय मे प्रातः ९ बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई । देर रात्री से प्रारंभ मूसलाधार बरसात का दौर मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराने के दौरान भी जारी रहा । बावजूद इसके प्रत्याषी एवं उनके समर्थक भारी बरसात मे जमे रहे । लगभग ११ बजे तक परिणाम सामने आने लगे और विजयी प्रत्याषियों एवं समर्थकों मे जष्न मनाने का दौर प्रारंभ हो गया । - गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद मे कुल १५ वार्ड है जिसमें से १० वार्डों मे निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल के समर्थकों ने जीत हासिल की है जिनमें क्रमषः १ से श्रीमती प्रीति संतोष षिव, वार्ड नं २ मदन धार्मिक, वार्ड नं ४ पवन मनकार सिंह धुर्वे, वार्ड नं ५ श्रीमती मधु सुनील जायसवाल, वार्ड नं ८ धर्मेष जोषी, वार्ड नं ९ प्रवीण डोगरे, वार्ड नं १० संदीप मिश्रा, वार्ड नं ११ योगेन्द्र मोनू लिमजे, वार्ड नं १२ श्रीमती सरिता मनोज दांदरे, वार्ड नं १४ से श्रीमती डॉली विवेक विक्की ऐडे षामिल है । बालाघाट. गुरू पूर्णिमा के दूसरे दिन से सावन मास की शुरूआत हो चुकी है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों में शिव लिंग पर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाएगी, जिसको लेकर शिव मंदिरों में तैयारियां की गई है। नगर के महामृत्युंघाट में सावन मास के अवसर पर मंदिर में अखंड जोत जलाई जावेगी व कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हवन पूजन कर जोत विसर्जन की जाएगी। हर सावन सोमवार शिवजी का अभिषेक किया जावेगा व प्रसाद वितरण होगा। बालाघाट. शहर मु यालय से सटे ग्राम कोसमी के वार्ड नंबर १० बंदर झिरिया के रहवासियों द्वारा मजबूरी में ब्रिज के नीचे पानी से आवागमन करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि यहां रेलवे द्वारा ब्रिज बनाया गया है लेकिन पानी निकासी की सुविधा नहीं होने बारिश में ब्रिज के नीचे पानी भरा रहता है। इस रेल्वे पुलिया के नीचे से नीचे से वार्ड नंबर १० के रहवासीयो का आना-जाना होता है। इस संबंध में ग्राम वासियों द्वारा पहले भी शासन प्रशासन एवं विभाग से पानी निकासी की सुविधा करने मांग की गई लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। तहसील खैरलांजी के ग्राम गुनई मे चंदन नदी मे पानी बढऩे की स्तिथि मे नदी किनारे बसे तीन परिवारों को ग्राम मे सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है तथा मुनादि के माध्यम से ग्रामवासियों को सूचना दी गई है कि कोई भी नदी किनारे ना जाये तथा अपने मवेशियो को न जाने दे। ग्राम ओटेकशा तहसील लांजी क्षति ग्रस्त पुलिया का निरीक्षण एसडीएम लांजी द्वारा किया वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है। तहसील खैरलांजी में भोरगढ़ टेमनी मार्ग पर रस्सी बांधकर आवागमन अवरुद्ध किया गया। भोरगड़ निचली बस्ती में घरों के सामने जल भराव होने से ४ परिवार को स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है। बालाघाट। जिले मेें लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जिले की नदी नाले उफान है साथ ही खेत खलियान भी पानी से भर गए है। जिससे कई जगह पर सड़क संपर्क भी कट गया है। जिससे आवागमन मे लोगो को आने जाने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। वही डेम में जल स्तर बढ़ जाने के कारण शनिवार को पानी छोड़ा गया जिससे नगर मुख्यालय की वैनगंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इसी तरह नगर के हनुमान चौक सहित कई एैसे निचले क्षेत्रो मे पानी अधिक जमा होने से लेागो को घरो मे ही रहना पड़ा है। वही दूसरी ओर नगर के हदृय स्थल कहा जाने वाला हनुमान चौक पर रविवार को दिन भर हुई बारिश की वजह से अधिक पानी जमा हो गया।