Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jul-2022

1 आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने मतदाताओं का जताया आभार 2 एक साथ जन्में चार बच्चों को 53 दिनों के उपचार के बाद एसएन सीयू से किया गया डिस्चार्ज 3 नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास नगरीय निकाय चुनाव में बालाघाट नपा व कंटगी लांजी नगर परिषद के लिए मतदान संपन्न हुआ। चुनाव में मतदान का प्रतिशत अच्छा होने पर अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में सबसे बड़ी मेहरबानी इन्द्रदेवता की रही कि पूरा मतदान होते तक बारिश नहीं हुई और सभी जगह 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। चुनाव के पूर्व कुछ वार्ड के रहवासियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बहिष्कार करने की भी बात कहीं थी। उन्होंने कहा कि नगर में जो जर्जर सड़क है उनका शीघ्र निर्माण किया जाएगा व बालाघाट नगर को आदर्श नगर बनाया जाएगा। सरेखा ओवरब्रिज के लिए भी राशि स्वीकृत हो गई है और शीघ्र ही उसका टेंडर कर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। 23 मई 2022 को जिला चिकित्सालय बालाघाट में किरनापुर तहसील के ग्राम जराही की 26 वर्षीय प्रीति नंदलाल मेश्राम ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया था। इनमे तीन लड़के एवं 1 लड़की शामिल है। जन्म के समय इन शिशुओं की हालत बहुत नाजुक थी और उनका जीवित रह पाना मुश्किल लग रहा था। लेकिन 14 जुलाई २०२२ को 53 दिनों के उपचार के बाद स्वस्थ्य होने पर जिला चिकित्सालय बालाघाट की गहन शिशु चिकित्सा ईकाई एसएन सीयू से इन शिशुओं को डिस्चार्ज कर दिया गया है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निलय जैन के नेतृत्व में डॉ सुधा जैन डॉ ज्योत्सना मेश्राम एवं एसएन सीयू की पूरी टीम ने अथक परिश्रम कर इन चारों शिशओं को नया जीवन दिया है। एक साथ चार बच्चों के जन्म लेने एवं उनके जीवित रहने का यह बालाघाट जिले में अपनी तरह का पहला मामला है। माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने थाना चांगोटोला के आरोपी सुरेन्द्र पिता कपूरचंद उइके निवासी ग्राम घुनाड़ी को धारा 376 2 एन भादवि में आजीवन कारावास व 10000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। इस संबंध में विमल सिंह सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि 7 जनवरी 2019 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक पुत्री अभियोक्त्री 5 जनवरी को सुबह 9.30 बजे घर से कही चली गई है। अभियोक्त्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। दस्तयाब होने पर अभियोक्त्री ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी सुरेन्द्र बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ कवर्धा छत्तीसगढ ले गया। जहां पर आरोपी ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया। नकली बीज का कारोबार कृषि विभाग का संरक्षण बालाघाट प्रदेश का प्रमुख धान उत्पादक जिला है जहां धान बीज की व्यापक स्तर पर मांग बनी रहती है जिसकी आढ़ में नामचीन धानबीज विक्रय करने वाली कंपनीयां एवं जिले के प्रमुख बीज विक्रेताओं की सांठगांठ से अमानक स्तर के धान बीज धड़ल्ले से बेच दिये गये। बीज निर्माता कंपनी एवं थोक बीज विक्रेताओं को जिले के कृशि विभाग के आला अफसरों का खुला सरक्षण मिला हुआ है। तभी विगत वर्षों से अमानक धान बीज बिक्री का सिलसिला बदस्तुर चलाया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा नामचीन कंपनीयों एवं थोक बीज विक्रेताओं के यहां धान बीजों की सेंपलिंग नही की जाती जबकी जिले में आवश्यक लाइसेंस लिये बिना किराना कपड़ा दुकानों एवं जनरल स्टोर्स में धान बीज धडल्ले से बेचे गये। विजयी हुए जनपद सदस्यो को मिला प्रमाण पत्र कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार ने 14 जुलाई को शासकीय पालीटेक्निक कालेज बालाघाट बैहर एवं परसवाड़ा में पंच सरपंच जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के मतों के सारणीकरण कार्य का निरीक्षण किया और वहां की वयवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने परसवाड़ा एवं बैहर में पंच सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया और सभी लोगों से कहा कि वे 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान में अपने घर पर तिरंगा लगायें। उन्होंने बैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत बिरवा में लॉटरी सिस्टम से विजयी हुए सरपंच रमेश कुर्राम को प्रमाण पत्र प्रदान किया।