Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jul-2022

आयकर विभाग ने तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के घर, दफ्तर और गोदाम में छापे मारे। छापे की कार्रवाई गुरुवार सुबह लगभग 6:00 बजे की गई। इस दौरान जबलपुर और अन्य शहरों से आई आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के अधिकारी और कर्मचारी थे। विधायक संजय शर्मा का मुख्य काम शराब और रेत का है। हाल ही में विधायक को जबलपुर की रेत खदानों का ठेका मिला है। इन्वेस्टीगेशन टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्रवाई के दौरान गोदाम और कार्यालय में कई ऐसे अहम दस्तावेज मिले हैं, जिसकी जांच के बाद कर चोरी से जुड़ी जानकारी सामने आ सकती है। जबलपुर के कैंट क्षेत्र सदर मैन रोड स्थित गोल्ड पैलेस ज्वेलर्स दुकान में बुधवार को दिनदहाड़े लूट का खुलासा पुलिस ने रात में ही कर दिया। दिनदहाड़े लूट और एसपी के बंगले के सामने ही हुई लूट को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी सराफा व्यापारी की दुकान में पहुंचे थे। घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए थे। जिसके बाद पुलिस को एक-एक कड़ी मिलती गई और पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से लुटेरे को रात में ही दबोच लिया। डीपीएम विजय पांडेय पर एक आशा कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों और प्रदर्शन को लेकर एक नई कहानी सामने आयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैया राजा टी. के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पाण्डेय द्वारा सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम की गहन समीक्षा की जा रही है। मेडिकल कॉलेज को मिला साल का दूसरा बॉडी डोनर जबलपुर के गौर इलाके से भगतमती मीरा महोबिया का आज दिनांक 13/07/2022 को देहांत हो गया। 42 वर्षीय मीरा महोबिया की पूर्व में की गई इक्षा व उनके लड़के नीरज महोबिया व परिवार की इच्छा अनुसार मेडिकल में देहदान करने का निर्णय लिया एक तरफ नगर निगम जबलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के बड़े बड़े दावे करते हुए नजर आती है वही दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती है जहाँ निवाड़ गंज गल्ला मंडी में सुबह से लेकर शाम तक सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है वही रोजाना इन आवारा पशुओं की वजह से लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है,वही ये आवारा पशु सड़क से निकलने वाले लोगो के ऊपर हमला भी कर देते है बावजूद इसके नगर निगम के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही आजतक इन आवारा पशुओं के लिए नही की गई,वही यहाँ के लोगो का कहना है की उनके द्वारा कई बार नगर निगम की हाका गैंग को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन हाका गैंग नगर निगम के कानों में जु तक नही रेंगी जिसके चलते यहां के लोगो में खासा आक्रोश व्याप्त है