Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jul-2022

1तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में 84% हुई वोटिंग बुजुर्गों और युवाओं में दिखा उत्साह 2 राजपूत करणी सेना ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग 3 चौरई में नकुल नाथ करेंगे रोड शो दो दिवसीय प्रवास पर सांसद आएंगे छिंदवाड़ा 4 जिले में अब तक 304 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज शुक्रवार को शहर में हुई झमाझम बारिश : 5 कलेक्ट्रेट के सामने टूटा बिजली का तार बिजली विभाग ने किया दुरस्त राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा शुक्रवार को डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के निर्देशक के खिलाफ कार्यवाही करने और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है। इस फिल्म के पोस्टर में आपत्तिजनक चित्रण किया गया है। जिसके चलते राष्ट्रीय हिंदू सेना ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग राष्ट्रपति से की है। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आज तेज वर्षा होने और बिजली चमकने के कारण स्ट्रीट लाइट के तार टूट कर जमीन पर गिर गए। जिससे यहां पर यातायात बाधित हो गया। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा बिजली विभाग को इस संबंध में जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग की टीम ने टूटे पड़े तार को दुरुस्त किया। break जिले में अभी तक 304 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 281.8 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 24 घंटों के दौरान 18.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख स्मृति खंडेलवाल ने बताया कि 8 जुलाई को सुबह 8 बजे तक 24 घंटों के दौरान तहसील छिन्दवाड़ा में 17.6 मोहखेड़ में 14.1 तामिया में 37 अमरवाड़ा में 15 चौरई में 4.2 हर्रई में 15 सौंसर में 0.4 पांढुर्णा में 17.6 बिछुआ में 45.6 परासिया में 24.4 जुन्नारदेव में 21.6 चांद में 20 और उमरेठ में 10.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले में तृतीय चरण की तीनों जनपद पंचायतों चौरई जुन्नारदेव और मोहखेड़ में निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया है। तृतीय चरण के मतदान दिवस पर आज सामान्य मतदाताओं के साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं में भी मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया। तृतीय चरण की जनपद पंचायत मोहखेड़ की ग्राम पंचायत इकलबिहरी की 85 वर्षीय वृध्द महिला मतदाता ने बड़े ही उत्साहपूर्वक मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया। कई युवा मतदाताओं ने भी पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा पहली बार मतदान के बाद वे अत्यंत उत्साहित दिखाई दिए और अपनी खुशी जाहिर की । जिले के युवा सांसद नकुलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे है। नकुलनाथ 10 जुलाई से 12 जुलाई तक जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 10 जुलाई को सांसद नकुलनाथ का दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा आगमन होगा। आगमन उपरांत वे दोपहर 12.10 बजे चौरई के लिए प्रस्थान करेंगे। सांसद नकुलनाथ का दोपहर 1 बजे चौरई आगमन होगा। यहां निर्धारित मार्गों पर रोड शो करेंगे। रोड के उपरांत चौरई ब्लॉक के चांद के लिए प्रस्थान करेंगे। शहर में रविवार को ईदुल अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ईद की नमाज शहर के ईदगाह के साथ मस्जिदों में भी अदा कराई जाएगी। यदि इस दौरान बारिश होती है तो ईदुल अजहा की नमाज शहर की सभी मस्जिदों में सुबह 7 बजे से अदा की जाएगी। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर निशादउद्दीन खान ने बताया कि ईदुल अजहा की नमाज रविवार को जामा मस्जिद में सुबह 6:30 बजे हाफिज मोहम्मद नाहिद अशरफी पढ़ाएंगे जबकि रिसाला मस्जिद में सुबह 7 बजे पेश इमाम हाफिज उमर अली। इसी तरह बड़ी ईदगाह में सुबह 8 बजे ईद की नमाज इमाम हाफिज हसिबुल्लाह कमर और छोटी ईदगाह में सुबह 8:30 बजे हाफिज जियाउद्दीन पढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि बारिश होने की सूरत में दोनों ईदगाहों के अलावा शहर की तमाम मस्जिदों में ईदुल अजहा की नमाज अदा की जाएगी।