Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Jul-2022

वानिकी कार्य के भुगतान में लाखों का घोटाला वार्ड नंबर 1 कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया तेज कलेक्टर ने किया कंजई के हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण बालाघाट वन विभाग के दक्षिण सामान्य वन मंडल में डीएफओ की सांठगांठ से बड़ा घोटाला प्रकाश में आया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण सामान्य वन मंडल बालाघाट के वनक्षेत्रों में कराए गए वानिकी कार्यों के पेमेंट को वनमंडलाधिकारी के निर्देशन में कार्यालय में कार्य कर रहे बाबू और स्थाई कर्मियों के साथ साथ ऑपरेटरों के द्वारा मजदूरों का खाता गलत होने के कारण फेल हो रहे पेमेंट की राशि को डीएफओ की मिलीभगत से बाबू और ऑपरेटर ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों के खाते में ट्रांसफर करवा दिया था। लेकिन जब फील्ड के कर्मचारियों और रेंजरो को उनके क्षेत्र के मजदूरों ने बताया कि विगत १ वर्ष से उनके खाते में उनकी राशि का भुगतान नहीं हुआ है तो इस मामले की छानबीन की गई। जहा पता चला कि संबंधित मजदूरों का खाता नंबर गलत होने के कारण पेमेंट फेल हो रहा है। वही जब जानकारी ली गई कि क्या फेल हुए पेमेंट का कोषालय से चालन प्राप्त हुआ है तो डीएफओ सहित उनके मातहतों में खलबली मच गई और वर्षों से चल रहे फर्जी भुगतान की प्रक्रिया का भांडा फुट गया। हालांकि इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की गई है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क भी तेज कर दिया है। जिसके चलते वार्ड नंबर १ से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना नीलू सोनी द्वारा भी पूर्व नपा उपाध्यक्ष अनिल सोनी व अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर विकास के मुद्दों को लेकर जन समर्थन जुटाया जा रहा है। इस दौरान वार्ड की जनता द्वारा उन्हें अपनी समस्या भी बतााई जा रही है जिसका उनके द्वारा निराकरण करने आश्वासन दिया जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान अर्चना सोनी को वार्ड की जनता का अच्छा जन समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना सोनी ने कहा कि उनका राजनीति में आने का उद्देश्य जनता की सेवा करना और वार्ड का विकास करना है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने ०७ जुलाई को लालबर्रा विकासखंड के ग्राम कंजई के हायर सेकेंडरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शाला में पदस्थ उच्चतर माध्यमिक शिक्षक तरूण गजभिये ०७ जुलाई को शाला में अनुपस्थित थे। । प्राचार्य द्वारा बताया गया कि ०६ जुलाई को वारासिवनी नगर पालिका चुनाव में ड्यूटी लगी थी। जिसके कारण वे आज शाला नहीं आये है। इस पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए प्राचार्य ने बताय की शाला के वरिष्ठ अध्यापक संतोष राउडकर १६ अप्रैल २०१५ से अनुपस्थित है इस पर संतोष राउडकर की सेवायें समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए शाला की उच्चतर माध्यमिक शिक्षिका मीनाक्षी पटले बिना किसी आवेदन के प्रसूति अवकाश पर हैं जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कंजई शाला के तीनों शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करें और प्रतिवेदन उनके समक्ष प्रस्तुत करें। ईएमएस टीवी और जबलपुर एक्सप्रेस की टीम पहुंच रही आपके द्वार खुले नल से सड़क पर बह रहा पानी, नपा का नहीं ध्यान २ प्रत्याशी १३५० मतदाता, वार्ड १७ में किसके सर सजेगा पार्षद का सरताज नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का वारासिवनी नपा के पार्षदों का चुनाव ६ जुलाई को संपन्न हुआ अब दूसरे चरण में बालाघाट नपा के ३३ वार्डो में पार्षद के लिए मतदान १३ जुलाई को होना है। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई। इसी कड़ी में ईएमएस न्यूज व जबलपुर एक्सप्रेस की टीम भी किसके सर होगा वार्ड का ताज कार्यक्रम के तहत वार्ड में पहुंच रही है। गुरूवार को वार्ड क्रमांक १७ में पहुंच प्रत्याशी व लोगों से चर्चा की गई। उक्त वार्ड ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। इस वार्ड में करीब १३५० मतदाता है और कांग्रेस, भाजपा के दो ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। अब देखना यह है जनता किसे अपने वार्ड में जीत का ताज पहनाती है। उक्त वार्ड शहर के बीचों बीच होने से यहां नालियां व पक्की सड़क एवं बिजली की पर्याप्त सुविधा है। नियमित सफाई नहीं होने से सड़क किनारे कचरा रहता है। वार्ड में नल जल योजना के तहत नई पाईप लाइन बिछाई गई है जिसमें घरों में नल कनेक्शन नहीं होने से खुले नलों से पानी रोड में व्यर्थ बहते रहता है। बाईट- सुनीता शक्ति कसार, कांग्रेस प्रत्याशी बाईट- श्वेता सौरभ जैन, भाजपा प्रत्याशी बाईट- वार्डवासी अज्ञात डपर की टक्कर से दो छात्रा की मौत, दो घायल गर्रा से वारासिवनी मार्ग पर ग्राम डोंगरिया आरटीओ कार्यालय के समीप बरबसपुर चौक में अज्ञात डपर की टक्कर से दो छात्रा की मौत व दो घायल हो गये। जानकारी के अनुसार आरटीओ कार्यालय के समीप बरबसपुर जाने वाले चौक पर गुरूवार की दोपहर में नर्सिग कॉलेज की छात्राएं बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक तेज रफ़्तार से आ रहे अज्ञात डम्पर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर चार छात्राओं को टक्कर मार दी। जिसमें दो छात्रा साक्षी पिता हेमराज धामड़े २० वर्ष निवासी चिखला निशा पिता राधेश्याम ठाकरे २२ वर्ष निवासी सिकन्दरा की मौके पर ही मौत हो गई और दो छात्रा प्रिया पिता सनत पंचेश्वर २० वर्ष को गंभीर चोट व मनीषा राहंगडाले को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही की और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। कलेक्टर एवं एसपी लालबर्रा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए तृतीय चरण में ०८ जुलाई २०२२ को विकासखंड बालाघाट लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। तृतीय चरण में ०८ जुलाई को होने वाले मतदान के लिए ०७ जुलाई को मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने शासकीय पालीटेक्निक कालेज बालाघाट में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण कार्य का निरीक्षण किया और मतदान दलों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना करवाया। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने लालबर्रा पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लालबर्रा विकासखंड के सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न करायें।