Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Jul-2022

छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा में निगम में निकाय चुनाव संपन्न, छिंदवाड़ा में 67.49 और अमरवाड़ा में 78 प्रतिशत मतदान पांच दिन बाद भी दूर नहीं हुआ अंधेरा, नाराज छात्र-छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज परिसर में की नारेबाजी बोदरी नाला की सड़क पानी में बही, लोगों का सफर हुआ मुश्किल छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा में निगम में निकाय चुनाव संपन्न हो गए हैं। छिंदवाड़ा में 67.49 और अमरवाड़ा में 78 प्रतिशत मतदान हुआ। कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने पत्नी के साथ ,नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह और एसडीएम अतुल सिंह ने वार्ड क्रमांक 39 श्री नाथ स्कूल बड़वन में मतदान किया। छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर एसटी मुक्त के लिए आरक्षित है। महापौर के लिए कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है। निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी के कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। महापौर के लिए कांग्रेस ने युवा चहरे विक्रम अहके को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने निगम उपायुक्त रहे चुके अनंत धुर्वे को अपना प्रत्याशी महापौर प्रत्याशी बनाया है। महापौर के लिए चुनावी मैदान में 10 प्रत्याशी खड़े हुए है । आप पार्टी ने प्रहलाद कूसरे को अपना महापौर प्रत्याशी के लिए उतारा है। एनसीपी ने किन्नर अंजली ऊइके को महापौर प्रत्याशी बनाकर चुनाव को रोचक बना दिया है। छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में पिछले पांच दिनों से बिजली गायब है। जिससे छात्र पढ़ाई के साथ-साथ पानी पीने के लिए भी तरस गए हैं। वर्तमान में छात्रों के फाईनल प्रेक्टिकल एग्जाम भी चल रहे हैं। बिजली न आने से छात्रों में काफी रोष है। बुधवार को नाराज छात्र मेडिकल कॉलेज के डीन का घेराव कर अपनी समस्या उन्हें बताई, इधर छात्र लगातार उनके सामने नारेबाजी करते रहे, लेकिन डीन अपनी कुर्सी से उठे तक नहीं और कुर्सी पर बैठ-बैठे प्रदर्शन कर रहे मेडिकल के छात्र-छात्राओं को बिजली बहाल होने का आश्वासन देते नजर आए। इससे छात्र-छात्राएं काफी रोष में है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण ना तो उनके मोबाइल चार्ज हो पा रहे हैं और ना ही उनके लिए पानी की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। प्रताडऩा से परेशान नवविवाहिता ने हारपिक पी लिया जिसके चलते महिला की मौत हो गई। पुलिस ने दहेज की मांग कर अपनी बहु को प्रताडि़त करने वाले पति, सास और ननद के खिलाफ नवविवाहिता की मौत के बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरैया, रोहना को छिंदवाड़ा से जोड़ने वाला मार्ग बंद हो गया है, बीती रात हुई बारिश के बाद बोदरी नदी में आए उफान ने सब्जी मंडी के पहले स्थित बोदरी नाले की सड़क पानी में बहते चली गई, जिसके बाद से इन गांवों का संपर्क छिंदवाड़ा से कट गया है।