Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Jul-2022

छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज परिसर में करीब 50 घंटे से बिजली गुल होने के कारण हॉस्टल में रहने वाले छात्र और स्टॉफ के परिवार परेशान होते रहे छात्रों ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी परीक्षा है लेकिन 2 दिन से लाइट गोल होने की वजह से पढ़ भी नहीं पा रहे हैं इसका खामियाजा उनके कैरियर पर पड़ेगा। छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस यानी कि सिम्स मेडिकल कॉलेज में करीब 50 घंटे से बिजली गुल है जिसकी वजह से हॉस्टल में रहने वाले छात्र और परिसर में रहने वाला मेडिकल कॉलेज का स्टाफ परेशान है मेडिकल अधीक्षक डॉ हेमंत अहिरवार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में दो ट्रांसफार्मर है हमेशा प्रॉब्लम करते हैं जिसकी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन बिजली विभाग ने उस पर ध्यान नहीं दिया और आखिरकार दोनों पूरी तरीके से खराब हो गए जिसकी वजह से करीब 50 घंटे से बिजली गुल है उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर के आसपास घनी झाड़ियां और नाले हैं इसकी वजह से जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है बिजली नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को है। अमरवाड़ा थाना अंतर्गत जुंगावानी टोल नाका के पास अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक चालक को नकली पिस्टल की दम पर रोक कर उसके साथ जमकर न केवल मारपीट की, बल्कि ट्रक के कांच भी फोड़ डाली। मारपीट की यह घटना टोलनाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित तोड़-फोड़, मारपीट करने का मामला पंजीबद्ध कर उनके कब्जे से चार बाईक, लाइटरनुमा नकली पिस्टल, लाठी और बरामद किए हैं। पकड़े गए 6 आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जबकि मामले के चार आरोपी फरार है। पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना 1 और 2 जुलाई की बताई जा रही है। विगत 18 वर्षों से नगर की सरकार में भाजपा का कब्जा रहा है। पहले नगर पालिका और फिर नगर निगम भाजपा शासित रही है। भाजपा के नेताओं और निगमकर्मी रहे भाजपा प्रत्याशी के बीच में तब से गहरे सम्बंध रहे हैं। नगरीय विकास के लिये प्राप्त हुई राशि की एक फूटी कौड़ी जनता के बीच नहीं पहुंचने दी गई। गरीब, झुग्गी बस्ती में निवासरत निर्धन परिवारों, जरूरतमंदों के मुंह से निवाला छीनने का कार्य लिफाफा बाबू के नाम से चर्चित भाजपा महापौर प्रत्याशी द्वारा किया गया है। उक्त आशय के आरोप कांग्रेस नेताओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भाजपा पर लगाए गए। आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी नरेश सराफ, आनंद बक्षी सहित अन्य नेता और पदाधिकारी मौजूद थे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नगर पालिक निगम चुनाव में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों और महापौर को जिताने की अपील नगर की जनता से की है। मानसरोवर कांप्लेक्स के पीछे एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। व्यापारियों का कहना है कि यहां पर पानी जमा होने के कारण हमेशा ही दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में जल निकासी की उचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है जिला पंचायत सभाकक्ष में रविवार को नगर पालिक निगम चुनाव में पार्षद पद और महापौर का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का चुनावी खर्च बौयरा लिया गया। इस दौरान महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पहुंचकर अपने चुनावी खर्च की जानकारी संबंधित लेखा अधिकारियों को दी। नगरीय निकायों चुनाव को लेकर एसपी विवेक अग्रवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम में विभागीय समीक्षा बैठक ली। जंहा उन्होंने सभी क्षेत्रों में शनतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए ।बैठक में सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्तिथ रहे।