Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Jun-2022

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सीहोर जिले की सीहोर जनपद पंचायत में 25 जून शनिवार को पहले दौर में हुए चुनाव में एक बेहद रोचक मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत लसूडिया परिहार में मतदाता भी है, प्रत्याशी भी मैदान में है, लेकिन जीत-हार का परिणाम सामने नही आया। यह स्थिति बनी कि सरपंच पद के दो प्रत्याशियों को एक समान मत मिलने से मुकाबला टाई हो गया है।अब फैसला लॉटरी से तय होगा सबसे मजे की बात तो यह है कि दोनों सरपंच प्रत्याशी के नाम एक ही है एक का नाम रविंद्र सिंह परिहार है जबकि दूसरे का नाम रविंद्र सिंह राजपूत है ग्राम पंचायत में शनिवार को हुए मतदान में सरपंच पद के उम्मीदवार रविंद्र परिहार एवं रविंद्र सिंह राजपूत को समान 461-461 मत मिले। ऐसी स्थिति होने से दो बार काउंटिंग करने के बाद भी नतीजा यही होने से चुनाव अधिकारी ने फिलहाल यहां के मामले में एसडीएम को जानकारी दी है। अब प्रशासन से निर्देश अनुसार आगामी 14 जुलाई को लॉटरी से सरपंच तय होगा । ग्राम वासियों एवं दोनों उम्मीदवारों का कहना है कि जनता ने दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट देकर अपना फर्ज निभाया है, अब केवल भगवान ही लॉटरी के जरिए हमारा फैसला करेंगे, लॉटरी में जो भी फैसला होगा हमें मंजूर होगा