Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jun-2022

नल जल योजना में सुधार नही होने पर एसडीओं को नोटिस अवैध रूप से बेची जा रही 1 क्विंटल मछलियां जब्त ३० जून से दौड़ेगी जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में टीएल समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिले में त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन का प्रथम चरण शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों के प्रति बैठक में आभार प्रकट किया गया और निर्देशित किया गया कि प्रथम चरण में जो कुछ भी कमियों रह गई उन्हें दूर करके द्वितीय एवं तृतीय चरण में और भी व्यवस्थित तरीके से मतदान सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका निभायें। द्वितीय एवं तृतीय चरण के मतदान वाले क्षेत्र तिरोड़ी एवं भरवेली मायल के कर्मचारी अपना मतदान कर सकें इसके लिए उन्हें मतदान के दिन आधे दिन का अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। मतदान दलों को कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश भी दिये गये। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि उनके द्वारा प्रथम चरण के मतदान के दौरान बैहर विकासखंड के गढ़ी क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण किया गया है। 6 माह बाद भी इस क्षेत्र की शालाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में नल.जल प्रदाय की योजना में कोई सुधार नहीं किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बैहर के एसडीओ द्वारा बार निर्देश देने के बाद भी अपने काम में सुधार नहीं लाया गया है। इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैहर एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। वर्षा ऋतु में मछलियों का प्रजनन काल होने से इस सीजन में मत्स्याखेट करने पर मछलियों के उत्पादन पर विपरीत असर पड़ता है। इसी तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने संपूर्ण बालाघाट जिले में 16 जून से 15 अगस्त 2022 तक के लिए नदियों एवं जलाशयों में मत्स्याखेट मछलियों का परिवहन एवं क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध ऐसे छोटे तालाब एवं जल स्रोत जिनका नदी जल से कोई संबंध नहीं है उन पर लागू नहीं होगा । उप संचालक मत्स्योद्योग शशिप्रभा धुर्वे के नेतृत्व में 28 जून को मतस्स विभाग की टीम ने वारासिवनी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के बाजारों में अवैध रूप से बेची जा रही 1 क्विंटल मछली जब्त की है। जब्त की गई मछलियों की स्थानीय विक्रेताओं में नीलामी कर 7500 रुपये की राशि शासन के खाते में जमा कराई गई है। आज की इस कार्यवाही में सहायक मत्स्य अधिकारी मीना कोकोटे मतस्य निरीक्षक आर सी पटेल मनेाहर पंचेश्वर एवं प्रवीण मानकर मौजूद रहे जिलेवासियों के लिये यह अच्छी खबर हो सकती है की रेल्वे विभाग ने जबलपुर से चांदाफोर्ट तक ट्रेन के संचालन को 30 जून से प्रारंभ करने का निर्णय किया हैं। इस ट्रेन के बंद होने की वजह से यात्रियों को रेल सुविधा का अभाव का सामना करना पड़ रहा था। दरअसल जबलपुर-बालाघाट-गोंदिया ट्रेक पूरी तरह से बनने के बाद जबलपुर-चांदापोर्ट और रीवा-ईवारी ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। कोविड के कारण इन ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार जबलपुर की ओर से यह ट्रेन निकलेगी और सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर बालाघाट स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद आगे गोंदिया होते हुये चांदापोर्ट के लिये रवाना होगी। वही शाम में वापिस 7 बजे आयेगी । बताया जा रहा हैं कि इस ट्रेन की समय सारणी पहले जैसा ही है जिसके संचालन से निश्चित ही यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बालाघाट। लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्हारी के पास मोड़ पर सोमवार को दो बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें दो लोगों को अधिक चोटे आई हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। ग्राम मोहबर्रा निवासी संतोष लिल्हारे ने बताया कि उनका भांजा शुभम 23 वर्ष और दिनेश 28 वर्ष उनकी बेटी युगांकी 11 वर्ष के इलाज के लिए बाइक से जिला अस्पताल आ रहे थे। कुम्हारी के पास मुड़ाई में नागपुर जा रहे दो युवकों राहुल कुमार 30 वर्ष और सोनू झारिया 35 वर्ष की पल्सर बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में शुभम के पैर की हड्डी टूट गई जिसे चिकित्सकों ने हालत देख रेफर कर दिया है। जबकि घायल सोनू को भी गंभीर चोटें आई हैं। जबकि युगांकी और दिनेश को मामूली चोटें आई हैं। उप संचालक कृषि राजेश खोबागढ़े ने बताया कि किसानों को गुणवत्ता युक्त मानक स्तर पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराने के लिए विकासखंड स्तरीय टीम द्वारा सहकारी समितियों एवं निजी प्रतिष्ठानों की जांच कर रही है। 27 जून को बिरसा एवं भंडेरी तथा 28 जून को आरंभा एवं दमोह में सहकारी समितियों व निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच की खाद एवं बीज के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गये है। जांच के दौरान टीम द्वारा सहकारी समितियों व निजी विक्रेताओं के स्थलों पर खाद बीज की जानकारी व वितरण संबंधित निरीक्षण किया गया। जिसमें किसानों को वितरित मात्रा का सत्यापन ऑनलाइन उपलब्धता एवं भौतिक उपलब्धता का सत्यापन किया गया। इसके अतिरिक्त खाद की मांग व समितियो में उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया।