Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jun-2022

हनुमान चौक में जलभराव को लेकर व्यापारियों में आक्रोश दो कांग्रेस परिवार के बीच रोचक संघर्ष सबसे कम उम्र की सरपंच बनी कुमारी निर्मला वल्के बालाघाट विधानसभा क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके अशोक सरसवार जिनका बेटा सम्राट अशोक सरसवार पहली बार किसी चुनावी मैदान में उतरा है कांग्रेस ने सम्राट को समर्थन दिया है । दूसरी ओर यहां के प्रतिष्ठित पं नंदकिशोर शर्मा के परिवार से उनके भतीजे अनिल शर्मा के मैदान में उतरने से यहां के कांग्रेसी भी दुविधा में नजर आते है हालांकि कांग्रेस ने सोमवार से अपना चुनाव प्रचार और अभियान दोनों तेज किया है एवं जिले के सभी नेताओं को यहां लाकर चुनाव प्रचार करवाने की योजना है। देखना है कि स्थानीय बनाम बाहरी मुद्दा चुनाव में किस करवट बैठता है। लड़ाई कांग्रेस के ही दो परिवार के बीच सिमटी हुई नजर आ रही है भाजपा दौड़ से पीछे नजर आ रही है। 3 पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के परिणाम सामने आने के बाद बालाघाट के परसवाड़ा विकासखंड की आदिवासी ग्राम पंचायत खलोंडी से एक ऐसा चुनावी परिणाम सामने आया हैं जिसमें बीए द्वितीय वर्ष तक की पढ़ाई करने वाली छात्रा निर्मला वल्के ने सरपंच का चुनाव जीता हैं। जिसने अपने पंचायत में 4 प्रत्याशियों के बीच यह जीत दर्ज कर सबसे कम उम्र की सरपंच बनने का गौरव प्राप्त किया हैं। चुनाव जीतने पर गांव के लोग उसके साथ आभार जताने के लिये घर घर पहुंचें व डीजे के साउंड पर जमकर थिरके । नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि वह गांव में विकास करना चाहती हैं। इसी भाव के साथ उसने चुनाव लड़ा हैं। निश्चित ही आदिवासी समाज से एक छात्रा का पढ़ाई की उम्र में गांव की बागडोर मिलना उस समाज व गांव की जागरूकता का ही हिस्सा कहा जा सकता हैं। निर्वाचन के लिए ३७ मदिरा दुकानों को बंद रखने का आदेश मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 1 जुलाई २०२२ को विकासखंड विकासखंड लांजी किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने द्वितीय चरण के निर्वाचन वाली ग्राम पंचायतों के 5 किलोमीटर की परिधी में आने वाली 37 मदिरा दुकानों को 29 जून को दोपहर 3 बजे से 1 जुलाई को मतदान समाप्ति तक बंद रखने के आदेश दिये है । इन निर्वाचन क्षेत्र में इस अवधि के लिए शुष्क दिवस प्रभावी रहेगा। शास. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्य. विद्यालय के एनसीसी कैंडेट्स एवं छोटे छोटे छात्र छात्राओं ने अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर रंगोली, पेंटिग, भाषण कविता एवं एनसीसी कैंडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम में लगभग ६० छात्र छात्राओं एवं एनसीसी कैंडेट्स ने भाग लिया यह कार्यक्रम लेफ्टिेनेट कर्नल रविचंद्रण के निर्देशन में किया गया। इस दौरान सेकेण्ड एनसीसी ऑफिसर कंचन महाजन भी उपस्थित रही। ----------------- शहर के हृदय स्थल हनुमान चौक में हर वर्ष बारिश में जलभराव की स्थिति निर्मित होने से इस बार नगरीय चुनाव के चलते व्यापारियों द्वारा चुनाव के पूर्व जलभराव की समस्या को लेकर चुनाव का बहिष्कार करने व मंगलवार को बालाघाट बंद एवं नपा का घेराव करने की चेतावनी दी थी। जिससे चुनाव के चलते इस मुद्दे को लेकर राजनीति गरमा गई है और सोमवार को बालाघाट विधायक व पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने हनुमान चौक पहुंच यहां के व्यापारी व व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें समझाईश देकर इस समस्या का वर्तमान में वैकल्पिक तौर पर पानी निकासी करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पानी निकासी को लेकर एसडीएम, नपा सीएमओ व इंजीनियर सहित करीब १८ लोगों की टीम बनाकर वैकल्पिक व्यवस्था की जावेगी जिससे इस बारिश में जलभराव की समस्या से व्यापारियों व राहगीरों को जूझना न पड़े।