Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jun-2022

स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान के लिए भले हीं निर्वाचन आयोग ने सख्त नियम कायदे बना दिए हैं, लेकिन इनकी निगरानी करने वालों की लापरवाही और मिली भगत के चलते इनका होना या ना होना एक बराबर नजर आ रहा है। यह आरोप कटनी के जिलापंचात सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी कन्हैया तिवारी शैलेश ने लगाए हैं। मामला कटनी जिले के जिला पंचायत चुनाव से जुड़ा है जहां वार्ड क्रमांक 8 में पंचायत चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी आयोग के नियम कायदों को ताक पर रख कर क्षेत्र में जमकर विकास कार्य करवा रहा है। आचार संहिता के सीधे उल्लंघन को लेकर इसी ईलाके से चुनाव लड़ रहे कन्हैया तिवारी ने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की लेकिन 7 बार शिकायतों के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नही की गई, जिससे नाराज कन्हैया तिवारी ने पत्रकार वार्ता कर प्रशासन पर गंभी आरोप लगाए हैं। उनके मुताबिक इलाके में चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को भाजपा के कद्दावर नेता का वर्धस्व प्राप्त है जिसके चलते प्रशासन उनके दबाव में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। चुनाव में जनता को लाभ पहुंचा कर चुनाव जीतने के लिए इस तरह क कार्य किए जा रहे हैं। जो किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारी इन तमाम मामलों पर सख्त कार्यवाही नही करता तो क्षेत्र की ईमानदार जनता धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगी। इसके साथ हीं कन्हैया तिवारी ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर 24 घण्टे के भीतर प्रशासन उनकी शिकायतों पर संज्ञान नहीं लेता है तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।