Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jun-2022

मतदान सामग्री लेकर मतदान दल पहुंचे मतदान केन्द्र बाघ के मूंछ के बाल बेचने वाले गिरोह गिरफ्तार 25 27 और 28 जून को भारी वर्षा की संभावना बालाघाट। जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य सरपंच और पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 25 जून को विकासखंड बैहर परसवाड़ा वारासिवनी और खैरलांजी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। प्रथम चरण में 25 जून को होने वाले मतदान के लिए 24 जून को मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण विकासखंड मुख्यालय से किया गया और वहां से उन्हें संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने 24 जून को परसवाड़ा और बैहर पहुंचकर मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य उनकी भोजन व्यवस्था और रवाना होने के लिए वाहनों की व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ बसों से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना करवाया। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। बालाघाट। उत्तर सामान्य वन मंडल के अंतर्गत पश्चिम बैहर सामान्य में परसवाड़ा बैहर मार्ग पर वन विभाग और वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यरो जबलपुर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल पर बैठे दो संदिग्धों को रोककर घेराबंदी कर उनकी तलाशी ली जिनके पास से वन्य प्राणी बाघ के मुंछ बरामद हुए इस मामले में दो आरोपी सुरेश कावरे ग्राम सिहोरा लालबर्रा लक्ष्मीचंद डेहरे घटोलगांव लालबर्रा को गिरफ्तार किया गया। वहीं वन्य प्राणी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल से कृषि विज्ञानं केंद्र बड़गाव बालाघाट को प्राप्त 5 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बालाघाट जिले में दिनांक 25 27 28 एवं 29 जून को भारी वर्षा और 26 जून को हल्की वर्षा होने के साथ ही भारी बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस और सुबह हवा में 78 से 85 प्रतिशत और दोपहर में 32 से 51 प्रतिशत नमी रहने की संभावना है । आने वाले दिनो में हवा कि गति लगभग 10.8 से 13.5 किलोमीटर प्रति घंटा दक्षिण पश्चिम दिशा रहने की संभावना है। जिला कृषि मौसम इकाई ग्रामीण कृषि मौसम सेवा राणा हनुमानसिंह कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव द्वारा यह जानकारी दी गई है। जंगल में विचलन करते समय कुंए में गिरा भालू बालाघाट। 23 जून को वन्य प्राणी भालू का बच्चा रात्रि में अपनी मां के साथ विचरण करते हुए राजस्व क्षेत्र ग्राम शेरवी के खेत में एक सूखे कुएं में फिसल कर गिर गया जिसकी सूचना सरपंच ग्राम पंचायत शेरवी द्वारा वन विभाग को दी गई सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौका स्थल पर पहुंचे एवं घटना क्षेत्र को सील किया गया एवं रेस्क्यू कर 3 घंटे की मशक्कत के बाद वन्य प्राणी भालू के बच्चे को सूखे कुएं से सकुशल निकालने में वन विभाग सफल हुआ रेस्क्यू कर निकाले गए भालू के बच्चे को रात्रि में उसकी मां के पास छोड़ दिया गया बालाघाट। जिला पंचायत के द्वारा जो भी शासन की अनेकों योजनाएं संचालित की जाती है उसका लाभ क्षेत्र की जनता को दिलाने का वादा क्षेत्र क्रमांक 19 की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विनीता विनोद सोनी ने किया है। जिनके लिए आगामी 8 जुलाई को मतदान होना है जिसके लिए इनके द्वारा अपने क्षेत्र मे आने वाले ग्रामों का संघन जनसंपर्क करके जनता से आर्शीवाद मांग रही है। जिन्हे जनता के द्वारा अपने क्षेत्र का विकास कराने के उद्देश्य को लेकर समर्थन प्रदान किया जा रहा है। इस संबध में विनिता सोनी ने बताया कि क्षेत्र क्रमांक 19 के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में विकास की बात करें तो इस जगह की जनता को विकास के लिए मोहताज नही होना पड़ेंगा और शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। नालियों की नहीं हो रही सफाई, सड़क पर जमा हो रहा पानी बालाघाट शहर मुख्यालय से सटी जनपद पंचायत बोदा में नालियों की सफाई नहीं होने व गंदगी भरी रहने से ग्रामीणजन परेशान है। नालियों में गंदा पानी भरा रहने से बारिश होने पर पानी निकासी नहीं होने से सड़कों पर पानी भर जाता है जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से नालियों की सफाई नहीं की गई है जिससे गंदगी भरी होने से मच्छर भी पनप रहे है इससे संक्रामक बीमारी होने की भी संभावना रहती है। पंचायत द्वारा बारिश के पूर्व नालियों की सफाई करवाया जाना चाहिए जिससे बारिश में पानी निकासी हो सकें।