Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jun-2022

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज उत्तराखंड विधानसभा में भी योग का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के साथ विधानसभा के कर्मचारियों और अधिकारियों ने योग किया। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि 2015 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर सभी लोगों से योग करने का आह्वान किया था तब से लेकर आज तक हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है इस दिन सभी लोग योग करते हुए नजर आते हैं। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि योग हमारी दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि योग से निरोप काया प्रदान हो सकती है इसलिए योग करना जरूरी भी है । पहाड़ों की रानी मसूरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही जहां एक ओर आदर्श ग्राम सभा क्यारकुली में कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने योगासन कर लोगों को योग करने का सलाह दी वहीं इस मौके पर माउन्ट एवरेस्ट फतह करने वाली सविता कंसवाल को भी सम्मानित किया गया मानवता के लिए योग थीम के साथ योग दिवस मनाया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने भाग लिया और योग की बारीकियां सीखी वहीं दूसरी ओर योग अध्यापक लक्ष्मी उनियाल द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया जिसमें योग के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई और योग के महत्व को समझाया गया धामी सरकार के 3 माह पूरे होने के बाद अब पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकार में दायित्व दिए जाने पर मंथन चल रहा है जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी इन दिनों बीजेपी प्रदेश कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं माना जा रहा है कि इस बार सरकार और संगठन स्तर पर पार्टी में बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को ईनाम के तौर पर समय से दायित्व दिया जाएगा जिसकी सुगबुगाहट के चलते कार्यकर्ता अपने लिए संगठन स्तर पर उच्चाधिकारियों के पास अपने आवेदन कर रहे है उत्तराखंड से कांग्रेस के सभी 19 विधायकों को कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली तालाब किया है जिसके चलते सभी विधायकों के द्वारा दिल्ली रवानगी करते हुए नजर आ रहे है, हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कांग्रेस हाईकमान के आदेश मिलते ही दिल्ली आज शाम तक पहुचे की बात कही तो वही कांग्रेस विधायक, सुमित ह्रदयेश ने दिल्ली जाने से पहले बताया कि पार्टी हाईकमान ने सभी को आज शाम दिल्ली आने के लिए कहा गया है और उनके साथ साथ उत्तराखंड के सभी कांग्रेस विधायक दिल्ली रवानगी कर रहे है युवा क्रिकेटर से मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के सचिव माहिम वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। देहरादून के पुलिस कप्तान जन्मजेय खंडूड़ी ने बताया कि सीएयू के सचिव माहिम वर्मा समेत 7 पदाधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी यानी षडयंत्र करने, जबरन पैसे मांगने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मसूरी पहुंचे प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने अग्नि पथ का विरोध करने पर कहा कि जो इसका विरोध कर रहे हैं वह गुमराह हो रहे हैं, पहले इस योजना के बारे में जाने पंढे उन्होंने कहा कि विप़क्षी दल के लोग युवाओं को भड़का रहे हैं, विशेष कर कांग्रेस जिसने पहले किसान आंदोलन में जमीन तलाशने का प्रयास किया और अब अग्नि पथ के नाम पर आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस योजना का विरोध नहीं किया