Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jun-2022

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मानसून की बारिश के बाद खरीफ सीजन के लिए खेतों में बोवनी का काम शुरू हो गया है लेकिन किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है। किसानों को डीएपी नहीं मिल रहा है जिसके कारण लंबी-लंबी लाइनें डिपो पर लगी हैं। शिवपुरी के लुधाबली स्थित खाद वितरण केंद्र पर मंगलवार को परेशान किसानों की लंबी लाइन लगी देखी गई। डिपो सेंटर के खाद वितरण केंद्र पर जब डीएपी आया तो यहां पर किसानों की लंबी लाइन लग गई। किसानों का आरोप है कि वितरण केंद्र पर अव्यवस्था का माहौल है, डीएपी सही ढंग से वितरण नहीं किया जा रहा है। अपने खास किसान और नजदीकी प्राइवेट दुकानदारों को डीएपी ब्लैक में दिया जा रहा है और वह इसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। कई किसानों ने बताया कि खाद केंद्र पर अव्यवस्था का माहौल है और खरीफ सीजन में उन्हें डीएपी की आवश्यकता है लेकिन वितरण व्यवस्था सही नहीं होने से केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। किसानों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट दुकानदारों को गुपचुप तरीके से डीएपी दिया जा रहा है। इसके बाद प्राइवेट दुकानदार ऊंचे दामों पर अतिरिक्त सेवा शुल्क लेकर ब्लैक में डीएपी बेच रहे है।