Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Feb-2022

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के ठीक बाद उनके अनन्य मित्र रहे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छत्तीसगढ़ के दौरे पर आये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जमकर सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नये इकोनॉमिक मॉडल की शुरुआत हुई है। एक तरफ जहां इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर दिया गया, वहीं दूसरी तरफ किसानों, युवाओं, जवानों, बेरोजगारों के विकास की नीतियों पर काम किया है। भारत के निर्यात की क्षमता 2014 में जो ढाई लाख करोड़ की थी, वह 2022 में 4 लाख 70 हजार करोड़ रुपए की हो गई है। और, असली मानक जो हम मानते हैं, आर्थिक नीति में घरेलू उत्पादन यानी जीडीपी वह तेजी से बढ़ी है। जो जीडीपी 2014 में 99 लाख करोड़ थी अब 150 लाख करोड़ हो गई हैं।छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री सिंधिया के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्य नेता मौजूद रहे।