Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Feb-2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आयोजित 'स्टार्ट अप एक्सपो' का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि जब विश्व के अनेक देशों में सभ्यता का उदय नहीं हुआ था, तब हमारे भारत में नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालय स्थापित किए जा चुके थे, वैदिक ऋचाएं लिख दी गई थीं। हमने विश्व को ज्ञान का प्रकाश दिया है। उन्होने कहा कि मेरे युवा साथियों बड़े सपने देखो। बड़े सपने ही उसे सच करने के संकल्प को बल देते हैं। आप अपने परिश्रम, लगन से सपने को पूरा कर सकते हैं। इंदौर के कई युवाओं ने करोड़ों रुपए के स्टार्टअप में सफलता प्राप्त की है। हम प्रदेश में नई स्टार्टअप के लिए नीति तैयार कर रहे हैं। इसके लिए कोई सुझाव हो, तो आप हमसे साझा करें। इंदौर के युवा चाहते हैं कि इंदौर को स्टार्टअप की राजधानी बनाया जाए। हम मध्यप्रदेश को स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करना चाहते हैं।