Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Aug-2021

1 मातम में बदली जन्माष्टमी की खुशी , मोटर पंप चालू करने खेत गए युवक की करंट लगने से मौत 2 सालो की परपंरा अब टूटने की कगार पर , बालाघाट मे इस साल नहीं फूटेगी दही हांडी 3 सोसायटी कर्मचारी नहीं दे रहा तीन माह का निरूशुल्क अनाज, ग्रामीणों ने सीएम और कलेक्टर से की शिकायत 1 समय के ढलते पडाव के साथ साथ वक्त की आंधी क्या पैगाम लायेगी यह किसी को कुछ पता नही होता। आज कुछ ऐसा ही हुआ जहां एक परिवार खुशी मनाने के बजाय मातम के सन्नाटे से बिलख रहा है। सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार और इस त्योहार की तैयारियों में घूला परिवार उस समय सदमे में डूब गया और उनके पांव तले जमीन खिसक गई जब खबर आई कि बिजली के एक झटके ने उनके घर का एक चिराग हमेशा-हमेशा के लिये बुझ दिया है। मामला खैरलांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरखड़ी का है जहां कन्हैयालाल तुरकर का छोटा बेटा नितिन तुरकर सोमवार की सुबह अपने खेत में गया था। जहां रोजाना की तरह आज भी नितिन खेत में बिजली कटौती से परेशान होकर बार-बार मोटर पंप के स्विच बोर्ड को चालू करने जाता था। जैसे ही नितिन ने स्विच बोर्ड को छुआ तो उसे बिजली का करंट लगा और वह बेसुध होकर गिर पडा। जिसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरलांजी लेकर आए। जहां अस्पताल पहुचने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ खैलेंद्र पाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। 2 कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन शहर के चौक चौराहो पर दही हांडी बांधने और उसे फोडने की परपंरा पिछले कई सालों से चली आ रही थी, लेकिन पिछले साल कोरोना काल से यह पंरपरा टूट चुकी है.. जिसकी वजह से कृष्णजन्माष्टमी पर दही हांडी फोडने पर प्रतिबंध था.. लेकिन इस साल भी जहां जय जवान जय किसान के पदाधिकारियो के द्वारा दही हांडी नही फोडने की बात कही जा रही है। वही दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी भी कह रहे है कि हमे मालूम नही है कि शासन की ओर से प्रतिबंध है या नही । इससे यह माना जा रहा है कि अब दही हाड़ी फोडने पर संगठन और अधिकारी भी असमजस्य की स्थिति मे होते हुए नजर आ रहे है। जिससे इस वर्ष दही हांडी नहीं फोड़ी जावेगी। 3 खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भण्डारबोड़ी के ग्रामीणों ने शासन द्वारा चलाई जा रही निरूशुल्क राशन योजना का लाभ तीन माह का शासकीय उचित मूल्य की दुकान से नहीं मिलने पर मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में कलेक्टर व खैरलांजी थाना प्रभारी को भी शिकायत दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सोसायटी में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा राशनकार्ड हितग्राहियों को माह मई, जून एवं जुलाई का तीन माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का निरूशुल्क राशन वितरण नहीं किया गया है और सोसायटी कर्मचारी द्वारा हितग्राहियों के कार्ड में राशन वितरण दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने मांग की है इस मामले की जांच कर दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावे व पात्र हितग्राहियों को तीन माह का मु त में राशन प्रदान किया जाए। 4 वारासिवनी जिले मे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के कार्यक्रम मे शामिल होने के पश्‍चात वारासिवनी पहुचे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव मनीष सिंग ने निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का निरिक्षण कर संम्बंधित अधिकारियों को दिषा निर्देश दिये । वही खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल से सौजन्य भेंट कर विकास कार्यों की सराहना की । इस दौरान ज्वाईन डायरेक्टर टीएस कुमरे, अधिक्षण यंत्री प्रदीप मिश्रा, कार्यपालन यंत्री सुरे डहेरिया, सहायक यंत्री वीएस बघेल सहित विभाग के अन्य अधिकारियों के अलावा आनंद बिसेन, शैलेन्द्र तिवारी, संदीप मिश्रा, संतोष आडे, अमित येरपुडे, मिलिन्द नगपुरे, मोनू लिमजे मौजूद रहे ।वही खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बनने वाला इंडोर स्टेडियम मे प्रदेश स्तर ही नही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी खेलने लायक सुविधाऐ उपलब्ध रहे । इसलिए मध्यप्रदेष ही नही अपीतू नागपुर रायपुर से आर्टिस्ट बुलाकर उच्च स्तर का स्टेडिम बनाया जा रहा है । 5 परिक्षेत्र अधिकारी पी.आर. मदनकर ने बताया कि आए दिन परिक्षेत्र अंतर्गत साप निकलने की सूचना हमे प्राप्त हो रही है जिन्हे हमारे कर्मचारी द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया जाता है रविवार को वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा के अंतर्गत उकवा मे प्रातः मनोज अग्रवाल के घर में साप निकलने की सूचना प्राप्त हुई दल तत्काल रवाना होकर सर्प को पकड़कर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया वहीं दोपहर में उकवा मे सुजल काले के घर में दो साप निकलने की सूचना मिली सूचना पाकर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर धामन प्रजाति का साप को रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित पकड़ा गया तथा उसे सुरक्षित स्थान मे छोड़ा गया। 6 भादों मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि सोमवार को भगवान कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। शहर मुख्यालय स्थित प्राचीन श्री कृष्ण मंदिर में भी आर्कषक सजावट की गई है और जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विविध धार्मिक आयोजन किया गया। जन्माष्टमी पर्व पर शहर मुख्यालय में बाजार व मूर्तिकार के घर नटवर नंदकिशोर की विभिन्न आकार की मनमोहक प्रतिमाएं विक्रय के लिए सजाकर रखी गई जहां सुबह से ही प्रतिमा खरीदने वालों की आवा-जाही लगी रही। श्रद्धालुओं द्वारा घर-घर में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को विराजित कर पूजा अर्चना की गई और सारी रात भजन कीर्तन कर लड्डू गोपाल के जयकारे लगाएं गये। 7 नगर मु यालय के वार्ड 17 सुभाष चौक के पास निर्माणाधीन कॉम्लेक्स के तीसरे मंजिल में आज सुबह 10 30 बजे 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिला। मौके स्थल पर लोहे के एंगल में ही गमछा लटका हुआ था और शव नीचे फर्श में था जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना कोतवाली थाना में मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी विकास यादव हमराह स्टॉप के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक वार्ड 17निवासी साहिल उर्फ मोनू वाधवानी का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। 8 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाने हेतु भरपूर कोशिश की जा रही है बस स्टेण्ड से सार्वजानिक दुर्गा मंदिर एवं मंदिर से बस्ती तक लाइटिंग से डेकोरेट किया जाएगा । कलश गृह में श्रद्धालुओ द्वारा कलश की स्थापना भी की जाएगी दुर्गा मंदिर के करीब ही प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जो दर्शको को और भी आकर्षित करेगी । प्रदर्शनी में तरह तरह की दुकाने झूले लगाये जाएंगे जिनका लुफ्त दर्शक भरपूर उठा सकेंगे। शाम से ही दर्शक मेले का आनंद लेने पहुँच सकते है और रात्रि में रंगारंग कार्यक्रमो का लुफ्त उठा सकते है ।