Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Aug-2021

1 धीरी मुरूम और भावे के जंगलो में नक्सलियों ने फेंके पर्चे 2 खिलाडियों को नहीं मिल रही पर्याप्त सुविधा, कैसे निखरेगी प्रतिभा, कीचड़ से सराबोर खेल मैदान 3 बालाघाट आए कांग्रेस प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी ने ली ब्लॉक कांग्रेस की बैठक, कहा - सरकार जनता की मदद करने में नहीं प्रचार प्रसार में आगे 1 मप्र और छग की सीमा से लगे धीरी मुरूम और भावे के जंगलो में माओवादी नक्सलियों ने पर्चे फेंके है। जिनमें पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेंड में मारे गये नक्सलियों का जिक्र किया गया है, उनकी शहादत को बेकार नही जाने का पर्चे में उल्लेख किया है। इसमें 2019 से लेकर अब तक मुठभेंड में मारे गये सभी नक्सलियों का जिक्र किया है। जिसकी पुष्टी पुलिस अधिक्षक अभिषेक तिवारी ने खुद की है । 29 अगस्त को मुख्यमंत्री के बालाघाट आगमन को लेकर हाई सुरक्षा व्यवस्था की बात भी की है। एसपी ने यह भी बताया कि भावे का क्षेत्र हार्डकोर नक्सलियों का गढ माना जाता है। पर्चा म प्र महाराष्ट्र और छ ग स्पेशल जोनल कमेटी के द्वारा प्रेषित किया गया है। 2 सराकार खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए करोड़ों रूपये की राशि स्वीकृत करती है। विभिन्न खेल विधाओं को आगे बढ़ाने शासन द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे है। लेकिन जिले में जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते यहां के खिलाडियों को खेल के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक नहीं पहुंच पाते है। जिले में हॉकी खिलाडियों को काफी संघर्षो के बाद टर्फ मैदान की सौगात मिलने जा रही है। जिला मु यालय के नगर पालिका हॉकी ग्राउण्ड में टर्फ मैदान के लिए निर्माण कार्य शुरु किया गया है जो काफी धीमे चल रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय में तरणताल को काफी वर्ष पूर्व भूमिपूजन हुआ लेकिन अब तक निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ। जिससे आज भी तैराकी में रूचि रखने वाले बच्चे वैनगंगा नदी के बजरंग घाट में तैराकी का प्रशिक्षण लेते है। 3 बालाघाट जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय बालाघाट में जिले के समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक ली। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की मदद करने में आगे नहीं आती है और प्रचार प्रसार करने में आगे रहती है। लाखों करोड़ों रूपये का बैनर पोस्टर लगाकर फिजूलखर्च किया जा रहा है लेकिन पंचायतों व नगर पालिका को विकास कार्य के लिए फंड नहीं दिया जा रहा है, जिससे पंचायत व नपा एवं नगर निगम की बुरी स्थिति है इन संस्थाओं को अपने कर्मचारियों को वेतन देना भारी पड़ रहा है। 4 प्रदेश में चौथी बार बनी भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री बने सीएम शिवराजसिंह चौहान का कल बालाघाट पहली बार आगमन हो रहा है, जिले में सीएम के आगमन को लेकर जहां भाजपा उत्साहित है, वहीं पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने जिले में पुलिस मुठभेड़ और पकड़ाए गए नक्सलियों की कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए मामले को लेकर सीएम के घेराव और किसान कांग्रेस ने सीएम को फसल के लिए खाद, यूरिया, डीएपी, सिंचाई के लिए बिजली मुद्दे को लेकर जूझ रहे किसानों की समस्या को लेकर काले झंडे दिखाये जाने का ऐलान किया है। जिससे सीएम के आगमन को लेकर बड़ी हलचल नजर आ रही है। 5 विंसगतियों को लेकर सुर्खियो में रहने वाला वन विभाग अब श्रमिको की मजदूरी का भुगतान करने में भी लेट लतीफी कर रहा है। जिसका खामजाया उन मजदूरो को भुगतना पड रहा है जिन्होने बडी उम्मीदो के साथ वन विभाग के कर्मचारियों के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्रो में मजदूरी कार्य किया लेकिन अब उन्हे भुगतान के लिये तरसना पड रहा है। जानकारी अनुसार उत्तर वन मंडल बालाघाट सामान्य के वन परिक्षेत्र पूर्व बैहर के खुरमुंडी बीट में अक्टूबर 2020 में ग्राम सीताडोंगरी के करीब 70 श्रमिको ने लेन्टाना घांस काटने का काम किया था। जिस पर सरकार से इन्हे 33 हजार रूपये की स्वीकृति हुई थी। लेकिन तात्कालीन वनरक्षक सतिश मरकाम ने इन लोगों से इतना काम करवाया कि बजट 1 लाख से उपर पहुच गया .. लेकिन अब तक उन्हे 10 माह की मजदूरी के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड रही है। मजदूर अपनी मजदूरी की राशि के लिये कई बार विभागीय अधिकारीध्कर्मचारियों से शिकायत भी कर चुके है लेकिन कहीं से भी सुनवाई नही हो रही है। 6 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जहां व्यापक तैयारियां की गई है। वही दूसरी ओर शहर के चौक चौराहों और विद्युत पोलो पर अवैध तरीके से बेनर और होर्डिंग लगाए गए है। जिससे शहर की शोभा पर एक बदनुमा दाग लगने के समान दिखाई दे रहा है। यहीं नही देश के संविधान के निर्माता कहे जाने वाले डा आम्बेडकर की प्रतिमा स्थल आम्बेडकर चौक के आस पास भी मुख्यमंत्री के आगमन और राशि वितरण से संबधित बेनर पोस्टरो को लगा दिया गया है। 7 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में 158 करोड़ 56लाख 11 हजार रुपये की लागत के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगें। इन कार्यो में रजेगांव-किरनापुर-लांजी मार्ग पर देव नदी, सोन नदी, सिंगोला नाला एवं कारंजा नाला पर पुल निर्माण, कटंगी विकासखंड के अंतर्गत बड़पानी-देवनारा मार्ग में बावनथड़ी नदी पर पुल निर्माण के भूमिपूजन एवं पुनी-बटरमारा मार्ग में वैनगंगा नदी पर निर्मित पुल का लोकार्पण भी शामिल है। इसके साथ ही भंडेरी-पाथरी-गंजेसर्रा-अडोरी, बिरसा-साखा-सुकतरा-मंडई, भुरसाडोंगरी-मनेरी-चिखली-चिचोली, लोहारा से केशलेवाड़ा, परसवाड़ा से कुरेंडा, रौंदाटोला से कुमादेही, बकेरा मार्ग एवं कोथुरना से कन्हड़गांव मार्ग का भूमिपूजन एवं नेवारा के हाई भवन, अमोली के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन एवं देवलगांव के आयुष औषधालय का लोकार्पण भी शामिल है। 8 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अगस्त को बालाघाट आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहान इस दौरान रेंजर्स कालेज में आयोजित पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगें। जिसके बाद पुलिस लाईन शहीद स्मारक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगें और पुलिस लाईन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा करेगें। इसके बाद वे पुलिस लाईन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन प्रदान करेंगें और जवानों को सम्मानित करेंगें। जिसके बाद वे बालाघाट जिले में पिछले दिनों हुई इन्वेटर्समीट में आये निवेश प्रस्ताओं को लेकर उद्यमियों से चर्चा करेंगें। 9 विभिन्न विंसगतियों को लेकर सुर्खियो में रहने वाला वन विभाग अब श्रमिको की मजदूरी का भुगतान करने में भी लेट लतिफी कर रहा है। जिसका खामजाया उन मजदूरो को भुगतना पड रहा है जिन्होने बडी उम्मीदो के साथ वन विभाग के कर्मचारियों के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्रो में मजदूरी कार्य किया लेकिन अब उन्हे भुगतान के लिये तरसना पड रहा है।जानकारी अनुसार उत्तर वन मंडल बालाघाट सामान्य के वन परिक्षेत्र पूर्व बैहर के खुरमुंडी बीट कीए जो अक्सर सुर्खियों में रहती है। दरअसल यह बात वर्ष २०२० की है जहां अक्टूबर माह में ग्राम सीताडोंगरी के करीब ७० श्रमिको ने खुरमुंडी बीट के कक्ष क्रमांक १५८२ में लेन्टाना घास काटने का कार्य किया था। जहां इस कार्य के लिये शासन से ३३ हजार रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। लेकिन तात्कालीन वनरक्षक सतिश मरकाम ने ७० श्रमिको को कार्य पर लगवाकर लेन्टाना घास कटाई का कार्य करवाया। जहां श्रमिको के मजदूरी का बजट १ लाख रूपये के पार हो गया। लंबे समय तक चले उक्त कार्य में श्रमिको ने अपनी ईमानदारी के साथ कार्य तो किया लेकिन अब उन्हे पिछले १० माह से मजदूरी के लिये दर-बदर की ठोकरे खानी पड रही है। मजदूर अपनी मजदूरी की राशि के लिये कई बार विभागीय अधिकारीध्कर्मचारियों के पीछे दुम हिलाते भागे फिर रहे है लेकिन उनकी कहीं से भी सुनवाई नही हो रही है। 10 गरीब जनता का एकमात्र सस्ता एवं सुगम साधन ट्रेन का आवागमन 18 माह से बंद है कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब देश की स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है सभी स्टेशनों से ट्रेन का आवागमन शुरू हो गया है........ इसके बाद भी जिले की जनता की मांग को रेल प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि अनदेखा कर रहे है ...ट्रेन को शुरू करवाने में कोई भी रुचि लेता दिखाई नही दे रहा है । डी.आर.एम रेलवे मनिन्दर उप्पल ने आश्वासन दिया था कि अगस्त माह के अंत तक बालाघाट जिले को रेलवे की सौगात मिलेगी ...लेकिन अगस्त माह गुजर जाने के बाद भी दूर दूर तक शुरू होने की संभावना नजर नही आती । 11 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया... जिसमें नगर पालिका परिषद मलाजखंड के वार्ड 8 मैं अनुसूया लीलहारे के मकान का गृह प्रवेश कराया गया... इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सारस, प्रदेश भाजपा सदस्य संजय जयसवाल, पार्षद प्रतिनिधि राजू गुप्ता, सहायक यंत्री मुकेश सोलंकी, आर आई मुकेश कटारे सहित नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे... 12 पुत्र की लंबी उम्र की कामना को लेकर संतान प्राप्त महिलाओं द्वारा शनिवार को हलछठ माता की आस्थापूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस दौरान महिलाओं ने वृत रख सुबह स्नान ध्यान कर एक जगह एकजुट होकर पूजा पाठ की। पहले कलश की पूजा अर्चना कर गणेश व माता गौरा की पूजा की गई। तत्पश्चात् हलछठ माता की पूजा कर कथा पढ़कर सुनाई गई। आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।