क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2020 के खेल पुरस्कारों की घोषणा की गई है । खेल संचालक पवन जैन ने टीटी नगर स्टेडियम में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एकलव्य पुरस्कार के लिए व्यक्तिगत खेल जिसमें ओलंपिक एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेल के लिए कुल 13 खिलाड़ियों को ज्यूरी ने सिलेक्ट किया है । इसके अलावा विक्रम पुरस्कार के लिए कुल 10 खिलाड़ियों को चिन्हित किया गया है जिनमें विश्वजीत सिंह , सुनिधि चौहान जिनसे खिलाड़ी शामिल हैं । इसके साथ ही विश्वामित्र पुरस्कार के लिए 3 खिलाड़ियों को चुना गया है। यह सभी पुरस्कार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिए जाएंगे ।