प्रधानमंत्री आवास योजना में जरूरतमंद हैं उन्हें सबसे पहले योजना का लाभ दिया जाए, अगर और यदि पक्के आवास वाले अपात्र व्यक्ति या किसी भी प्रकार की हेराफेरी की तो खैर नहीं, अगर किसी ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की तो सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत कर एफआईआर कराऊंगा | यह बात अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शनिवार को शाढौरा में चौरसिया गार्डन में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही संवाद कार्यक्रम के दौरान के कही।विधायक जज्जी ने नगर परिसद के CMO को चेतावनी देते हुए कहा अगर अव प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी हुई और किसी अपात्र व्यक्ति को आवास स्वीकृत हुआ तो आपको भी नही बक्सा जाएगा,ओर जिसने सक्षम व्यक्ति को आवास स्वीकृत किया तो उसपर व स्वीकृत करने बाले एवं कराने बाले पर एफआईआर होगी ।