Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Aug-2021

मध्य प्रदेश के नीमच में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां कुछ दबंगों ने मामूली विवाद में आदिवासी युवक की पहले बुरी तरह से पिटाई की इसके बाद उसे बांधकर घसीटा गया, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मानवता को झकझोर देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक लगातार अपनी जान की भीख मांगता रहा लेकिन दबंगों ने उसकी एक न सुनी। मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार को घेरते हुए पूछा है कि आखिर मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी साझा किया है। दरअसल, आदिवासी युवक कन्हैया लाल भील अपने साथी के साथ ग्राम अथवा कलां से गुजर रहा था। तभी उनकी बाइक की टक्कर गुर्जर समाज के व्यक्ति से हो गई। इस पर गुर्जर समाज के लोगों ने आदिवासी युवक से लाठी-डंडों से पिटाई की। जब दबंगों का मन नहीं भरा तो पिकअप वाहन से बांधकर उसे काफी दूरी तक घसीटा गया। हैरान करने वाली बात ये है कि वह इस घटना का वीडियो बना रहे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना 26 अगस्त की है, अस्पताल में युवक की मौत के बाद इस वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।