Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Aug-2021

1 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक आशीर्वाद यात्रा को लेकर शनिवार 28 अगस्त को जबलपुर पहुंचे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार 2047 के रोडमैप को लेकर आगे बढ़ रही है। विपक्ष का हाल है कि वह न तो काम करता है और न ही करने दे रहा है। 25 सालों के अपने संसदीय जीवन में पहली बार ऐसा विपक्ष देख रहा हूं, जो सिर्फ नकारात्मक राजनीति करने में जुटी है।केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि विपक्ष ने लोकसभा व राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी को अपने नए मंत्रियों का परिचय नहीं कराने दिया, तब हमने जनता के बीच जाकर उनसे आशीर्वाद लेने निर्णय लिया। हम सरकार की उपलब्धियों को भी इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। 2 केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के नेतृत्व में आज जबलपुर में आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। इसमें केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के साथ लोकसभा के मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हैं। जबलपुर शहर में जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया जा रहा है। विभिन्न वर्गों व समाज के लोग इस आशीर्वाद यात्रा में शामिल हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री खटीक यात्रा के दौरान ओलिंपियन रजनीश अग्रवाल के घर भी पहुंचे। 3 हाईकोर्ट में जेल पैरोल को लेकर गुरुवार 26 अगस्त को चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय शुक्ला की डबल बेंच में सुनवाई हुई। सरकार ने कोर्ट को बताया कि पैरोल पर बंदियों को छोड़ने के लिए कोई खास प्रावधान नहीं है। यदि कोर्ट कोई दिशा-निर्देश दे तो वह उसका पालन करने को तैयार है। वहीं जेल रिफार्म व महिला जेल को लेकर भी राज्य सरकार ने सकारात्मक जवाब पेश किया। 4 मध्यप्रदेश साईबर सेल जबलपुर ने गुजरात से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो एक युवती का इंस्ट्राग्राम पर फेंक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो पोस्ट कर रहा था। सेल के अधिकारियो का कहना है कि साईबर सेल में बीएससी नर्सिंग की एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके नाम का इंस्ट्राग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसपर अश्लील फोटो वीडियो सेंड किये जा रहे है। साईबर सेल पिछले दो माह से इस प्रकरण को सुलझाने और आरोपी की गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी। आखिरकार साईबर सेल ने इस आरोपी को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है आरोपी जालौर राजस्थान का रहने वाला है। 5 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जन्माष्टमी की छुट्टी निरस्त किये जाने के बाद कर्मचारियों में आक्रोश उपज रहा है और वे इसका विरोध कर रहे हैं. विद्युत गलियारे में भी मध्य क्षेत्र कंपनी प्रबंधन के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी जैसे प्रमुख पर्व की छुट्टी निरस्त किये जाने के इस निर्णय की आलोचना की जा रही है.इस बीच मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर्स के प्रदेश संयोजक व्हीकेएस परिहार ने कंपनी प्रबंधन से कहा है कि कंपनी के कार्यक्षेत्र में 28 एवं 29 अगस्त का सामान्य अवकाश निरस्त कर समस्त कार्यालय क्रियाशील रखे गये हैं. 6 कैंट विधायक अशोक रोहाणी द्वारा 27 अगस्त को रांझी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। विधायक ने घर-घर जाकर डेंगू से बचने के उपायों के बारे जनता को बताया एवं जागरूकता फैलाई साथ ही मच्छरदानी का वितरण भी किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दामोदर सोनी, सचिन जैन, पुष्पराज सिंह सेंगर, सदा रानी साहू, आदित्य आदि उपस्थित रहे। 7 वेंचुरा की हवाई सेवा बंद होने के बाद एक बार फिर जबलपुर से प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जुड़ गया। लंबे समय से यहां के व्यापारी इंदौर के लिए हवाई सेवा चालू करने की मांग कर रहे थे। इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर व हैदराबाद के बीच दो फ्लाइट शुरू किया। इससे पहले मुम्बई व दिल्ली के बीच दो फ्लाइट शुरू कर चुका है।वेंचुरा एयर टैक्सी ने तीन साल पहले तक हवाई सेवा संचालित की थी। नौ सीटर इस एयर टैक्सी का संचालन मप्र पयर्टन निगम द्वारा किया जा रहा था। तब इंदौर से भोपाल, जबलपुर और सतना को जोड़ा गया था। पर पर्याप्त यात्रियों और राज्य शासन द्वारा सब्सिडी नहीं मिलने पर ये सेवा बंद हो गई। तब से इंदौर एयर कनेक्टिविटी से कटा हुआ था।