Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Aug-2021

1 सुनाई देने लगी है बदलते वक्त की आहट, राजनीतिक मुलाकात से राजनीति में तूफान, गौरीशंकर बिसेन ने की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात 2 उज्जैन मे देश विरोधी नारों से आक्रोश, निकाली गई तिरंगा सम्मान यात्रा 3 सड़क, बत्ती और नलजल योजनाओं का काटा गया विधुत कनेक्शन, ग्राम पंचायतों पर लाखों रूपए का बिल बकाया , ग्रामीणों को पीने के पानी के लिये हो सकती है दिक्कत 1 बालाघाट की राजनीति में कल से बदलते वक्त की आहट सुनाई देने लगी है। जब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है। इन दो राजनीतिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों की मुलाकात काफी कुछ कह रही है। भाजपा के अंदर चल रही अंदरूनी राजनीति और मध्यप्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर जो समीकरण बिठाए जाने हैं उसके मोहरे बदले जाने के संकेतों के बीच इस मुलाकात की खास एहमियत हो सकती है।गौरतलब है कि बालाघाट के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपनी पुत्री और जिला भाजपा महामंत्री मौसम हरिनखेड़े के साथ शुक्रवार को केन्द्रीय उड्ययन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करने दिल्ली पहुचे जहां उन्होने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केन्द्रीय मंत्री बनाये जाने पर शुभकामनाएं देते हुए फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। 2 उज्जैन में हुई देश विरोधी गतिविधियों के विरोध में आज विशाल तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली गई.. इस यात्रा के पहले स्थानीय दीनदयाल चौक स्थित गांधी बाल उद्यान के सामने आम सभा आयोजित की गई । जिसमें वैभव कष्यप और श्रीरंग देवरस ने उज्जैन मे लगे देश विरोधी नारों को अक्षम्य कृत्य बताते हुए घोर भर्तष्ना की । जानकारी अनुसार, नगर के व्यापारी एवं समस्त नागरिक के आव्हान पर उज्जैन मे जुलुस के दौरान देष विरोधी नारे के विरोध मे विषाल तिरंगा सम्मान रैली का आयोजन किया गया । जिसके चलते अधिकांश दुकाने बंद कर व्यापारी विशाल तिरंगा सम्मान रैली मे शामिल हुए । इस दौरान खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल, गौरव पारधी, डॉ नीरज अरोरा, छगन हनवत, चिंतामन नगपुरे दीप चौहान , संदीप मिश्रा जसवंत पटले, निर्मला पटले पुष्पा बिसेन , किरण शर्मा सहित बडी संख्या मे जनप्रतिनिधी, व्यापारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए । 3 किरनापुर जनपद की लगभग दस पन्द्रह पंचायतों के द्वारा बकाया बिजली बिल भुगतान नही करने के कारण विधुत विभाग के द्वारा बिजली कनेक्शन काट दिया गयाहै । बताया जा रहा है कि जब तक बिजली बिल का भुगतान नही किया जायेगा तब तक कनेक्श्न बंद रखा जायेगा । ऐसा ही आलम मुख्यालय पंचायत का है जहां31 लाख रूप्ये बिजली बिल बकाया है । वही पंचायत हिर्री में लगभग 15 लाख , ग्राम पंचायत पाला पर ढाई लाख रूप्ये, ग्राम पंचायत रमगढी 2लाख 70हजार रूप्यें बकाया बताया गया । मुख्यालय में लगभग 800 परिवार नल-जल पर आश्रित है । यदि कोई विकल्प नहीं निकाला गया तों पीने और उपयोग के लियें पानी की भारी दिक्कते आ सकती है । वही ग्रामीणों में कनेक्शन कटने की खबर सुनतें चिंता के साथ आक्रोशीत माहौल भी दिखाई दे रहा । 4 तिरोड़ी थाना पुलिस ने मोबाइल शॉप, हार्डवेयर और कपड़ा दुकान से चोरी करने वाले चार आरोपी सहित आठ खरीददारों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 32 मोबाइल सहित अन्य सामग्रियां जब्त की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि ग्राम मिरगपुर में एक मोबाइल दुकान, एक हार्डवेयर और कपड़ा दुकान से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दुकानदारों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही थी। वही २५ अगस्त को चोर और खरीददारों को हिरासत में लिया गया। 5 ओबीसी महासभा बालाघाट के द्वारा शिक्षक भर्ती 2018 में ओबीसी वर्ग के चयनित अभ्यार्थियों का 27 फीसदी आरक्षण यथावत रखते हुए 100 प्रतिशत पदों पर अंतिम चयन सूची और अतिशीघ्र नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर समस्त ओबीसी चयनित एवं प्रतीक्षारत अभ्यार्थी सितंबर से भोपाल में ओबीसी महासभा के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। 6 आज निकेतन के मंच पर मीराकांत द्वारा लिखित नाटक भूवनेश्वर दर भूवनेश्वर का मंचन बालाघाट नगर ही नहीं अपितु संपूर्ण म.प्र. व देश की ख्याति प्राप्त संस्था नूतन कला निकेतन, बालाघाट के वरिष्ठ कलाकार अशोक मिश्र के निर्देशन में तथा आस्था मिश्रा के संगीत संयोजन में प्रस्तुत किया गया। जिसमें ओरिजनल भूवनेश्वर के प्रेत आत्मा बने ब्रजेश हजारी के वास्तविक भूवनेश्वर को जीवंत कर दिया। 7 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अगस्त को बालाघाट आएंगे जहां वह रेंजर्स कालेज ग्राउंड में पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद से संवाद करेंगे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुरहानपुर, सागर, देवास, गुना, कोठी, बुधनी के हितग्राहियों से संवाद करेंगें। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सीधा प्रसारित किया जाएगा .. 8 भारत रत्न, विश्व नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मदर टेरेसा की जयंती के अवसर पर मदर टेरेसा सेवा समिति बालाघाट में आज शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय में रक्तदान महादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.आर.के वर्मा व मदर टेरेसा सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश मरार द्वारा मां मदर टेरेसा के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जनसेवा की दिशा में नगर के युवाओं एवं महिला शक्ति द्वारा 18युनिट रक्तदान किया गया। 9 जन्माष्टमी से पहले प्रतिवर्ष हलषष्ठी ,हरछठ का त्योहार मनाया जाता है। भादो कृष्ण पक्ष की षष्ठी को यह पर्व मनाया जाता है। इसी दिन श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म हुआ था। इस बार हलषष्ठी या हरछठ 28अगस्त को मनाया जाएंगा। वही 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। हालांकि इस पर्व के दो दिन पूर्व कृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसके चलते शुक्रवार को शहर के बाजारो में सामग्री की खरीददारी करने के लिए भीड़ भाड़ नजर आई। वही आज शनिवार को हरछठ व्रत स्त्रियां अपने संतान की दीर्घ आयु और स्वस्थ्य के लिए पूजा अर्चना करेंगी। 10 सांसद आदर्श ग्राम ऑवलाझरी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगे 26 अगस्त को विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर में एक सौ से ज्यादा लोगो को कोरोना टीका लगाया गया। ऋवहीं दूसरे टीके के लिये आयोजित टीकाकरण शिविर में भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने उत्साह के साथ टिका लगवाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत समिति द्वारा मास्क व पर्चे वितरित किया गया।