Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Aug-2021

राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेशों को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हवा हवाई कर रहे हैं । पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ली गई बैठक में सीएम ने राजधानी भोपाल की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए तत्काल प्रभाव आदेश दिए थे । इस दौरान सीएम शिवराज ने राजधानी परियोजना जैसे विभाग को बंद करके अपनी नाराजगी तक जाहिर की थी । साथ ही संभागीय कमिश्नर को तक टूटी सड़कों के लिए फटकार लगाई थी बावजूद इसके पुराने भोपाल में सड़कों की हालत खस्ता हाल है । यहां सड़कों पर गड्ढे और मलमा बिखरा पड़ा हुआ है । जिससे दो पहिया वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सीएम शिवराज के आदेशों की अनदेखी करने पर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है ।