प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार का दिन बैठकों के नाम रहा । जहां एक के बाद एक कई मैराथन बैठक में हुई । जिसमें सीएम शिवराज ने मंत्रियों की अलग से बैठक ली । मंत्रियों की बैठक की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में 2 दिन आवश्यक रूप से रहने के निर्देश दिए हैं । इसके अलावा मंत्रियों को आम जनता के बीच कैसा व्यवहार करना चाहिए और अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर किस तरह से काम करना है ये टिप टिप्स सीएम शिवराज ने मंत्रियों को दिए । गौरतलब है कि हाल ही में अधिकांश मंत्री कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों वाले मंत्रियों को इस तरह के टिप्स भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए जा रहे हैं ।