क्षेत्रीय
देश के प्रधानमंत्री का स्वच्छता भारत मिशन का सीधा सीधा असर अब सीहोर जिले के इछावर मैं दिखाई दे रहा है। जहां नगर के बीचो बीच निकला गंदा नाला मुसीबतों का कारण बन रहा है। नगर में नाला गंदगी,मच्छारों व बदबू को बढ़ावा दे रहा है। इसकी साफ सफाई न होने से आस-पास के लोग सहित बाजार के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।