सारंगपुर । नगर में शासन द्वारा नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सारंगपुर नगर पालिका को 13 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि वर्ष 2016 में स्वीकृत की गई थी इसके लिए नगर पालिका सारंगपुर ने टेंडर जारी किया था । टेंडर की शर्तों के अनुरूप नगर में 22 किलो मीटर नवीन पाईप लाईन 4 बड़ी पेयजल टंकी सहित इंटेक वाल जल शोधन यंत्र का निर्माण कार्य 31 दिसम्बर 2019 में पूर्ण कर नवीन पाईप लाईन से लगभग 4400 नल कनेक्शन के माध्यम से नगर के नागरिकों को फिल्टर युक्त पानी देने की शर्त थी। इस योजना का लोकार्पण तत्कालीन प्रभारी मंत्री एवं स्थानीय विधायक की उपस्थिति में लोकार्पण भी हो चुका है किन्तु उक्त योजना आज भी धरातल पर मृत अवस्था में पड़ी हुई है। तथा प्लांट में जगह जगह दीवारों में दरार आ गई है।एवं एक बूंद पानी भी नागरिकों को आज तक नसीब नही हुआ है।