सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पूरे भिंड ज़िले और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा दिया है, इस वीडियो में कुछ लोग ज़िला अस्पताल में बने एक कुएँ में हज़ारों अन्यूज़्ड इंजेक्शन और दवाओं को डम्प करते नज़र आ रहे हैं, ज़िला अस्पताल के मुख्य मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है, जो वीडियो में नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना काल में ओपीडी बंद रहने से दवाओं का ढेरों स्टॉक ज़िला अस्पताल में इकट्ठा था, ऐसे में शासन को चपत लगा कर नया स्टॉक ऑर्डर करने के लिए अनएक्सपायरी दवाओं को कुएँ में डम्प कर दिया गया, जिससे नया ऑर्डर लगाने पर कमीशनखोरी की जा सके। इस सम्बंध में ज़िला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल ने बताया कि उन्होंने इस सम्बंध में जाँच गठित कर दी है, साथ ही वीडियो में नज़र आ रहे सभी कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किए हैं।