1 जबलपुर में कोविड के खतरनाक डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। डेढ़ महीने पहले 17 जुलाई को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब ने 6 कोरोना मरीजों के सैंपल नई दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजीस कंट्रोल (एनसीडीसी) को भेजे थे। 26 अगस्त को इसकी, जो रिपोर्ट आई, वह सर्तक करने वाली है। जीनोम सिक्वेसिंग में सभी 6 नमूनों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि की गई। 29 जुलाई व 16 अगस्त को 6-6 और नमूने भेजे गए हैं। 2 जबलपुर लोकायुक्त ने शुक्रवार दोपहर पनागर जनपद पंचायत सीईओ उदय राज सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। शिकायत करने वाला सचिव है। 4 महीने पहले कार्यालय से गैर हाजिर मिलने पर सीईओ जिला पंचायत रिजु बाफना ने निलंबित कर दिया था। विभागीय जांच समाप्त करने के एवज में सीईओ ने पैसे मांगे थे। 3 हाईकोर्ट से 10 अगस्त से विभिन्न मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल कर रहे पटवारियों को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने किसानों की याचिका पर हड़ताल को असंवैधानिक घोषित करते हुए तुरंत काम पर लौटने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के सख्त तेवर के बाद पटवारियों ने भी अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी है। 4 जबलपुर के विजय नगर में दर्ज मारपीट और जानलेवा प्रकरण के आरोपी शहनवाज की तलाश में पुलिस ने कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक के घर शुक्रवार सुबह 4 बजे दबिश दी और दबोच लिया। पुलिस ने घर की सर्चिंग की तो सन्न रह गई। आरोपी के घर से एक विदेशी सहित पांच राइफलें, 10 कारतूस, और 15 बका नुका चाकू मिले। पुलिस ने अब्दुल रज्जाक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रज्जाक के खिलाफ एनएसए का वारंट भी एसपी के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी ने जारी किया है। 5 जबलपुर में जिला कांग्रेस संगठन की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जबलपुर कांग्रेस संगठन की प्रभारी हिना कांवरे शामिल हुई। संगठन में ऐसे लोगो को शामिल करने पर विचार किया गया जो जनता के करीब है और जनता की आवाज बन सके ताकि सरकार के सामने ऐसे लोग जनता की आवाज बनकर सरकार को घेर सके। बैठक में मंहगाई , डेंगू और कोरोना वैक्सीन को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा आने वाले समय मे जिले में एक ऐसे आंदोलन को करने पर विचार किया गया। आंदोलन कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए किया जाएगा जो सरकार को बैकफुट पर लाने का कार्य करेगा। 6 मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियां अपने कर्मियों पर सोलर पैनल स्थापित करने हेतु अनुचित दबाव बना रही हैं और साथ ही विद्युत कर्मियों को बिजली बिलों पर मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.यूनाइटेड फोरम के प्रदेश संयोजक व्हीकेएस परिहार ने कहा है कि पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मण्डल के कर्मियों को उनकी विद्युत खपत के देयकों में विद्युत दरों में 50 प्रतिशत की रियायत प्रदान की जाती रही है 7 रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर मेडिकल यूनिवर्सिटी का विवादों से नाता छूटता नहीं दिख रहा है। रिजल्ट बनाने वाली कंपनी ने एक ही दिन में एक छात्र की दो-दो अंकसूची जारी कर दी। एक अंकसूची में फेल होने वाला छात्र दूसरी अंकसूची में ग्रेस के साथ पास हो गया। इस गड़बड़ झाले में भी टर्मिनेट हो चुकी माइंडलाजिस्क कंपनी की भूमिका सामने आई है। तीन छात्रों के साथ ऐसा ही हुआ है। 8 एल्गिन हॉस्पिटल मे रक्तदान करने वाले एक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ हॉस्पिटल के स्टाफ के द्वारा अभद्रता किये जाने पर संगठन के लोग आक्रोशित हो गए और नारे बाजी करने लगे। संगठन के लोगो का कहना था कि संगठन का कार्यकर्ता जब एक मरीज को रक्तदान करने पहुंचा तो वँहा पर मौजूद एक नर्स ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे कमीशन खाने वाला बता दिया कार्यकर्ता को ये बात बुरी लगी और इस बात उसने संगठन के लोगो को बताया। कुछ देर बार एक दर्जन से ज्यादा यूजर संगठन के कार्यकर्ता अस्पताल में इकऋा हो गए और नारे बाजी करने लगें कार्यकर्ता नर्स को हटाने की मांग करने लगे। अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच के आदेश दिए है 9 जबलपुर के शासकीय चिकित्सालय के बाहर मानवता को तार तार करने वाला दृश्य देखने को मिला है। चिकित्सालय के बाहर दो मरीज मरणासन्न अवस्था मे पड़े थे एक व्यक्ति के सर पर गैंगरीन हो गया था जबकि दूसरे व्यक्ति के पैर में गैंगरीन हो गया था और वो खुले पेशाब घर में पड़ा हुआ था। राहगीर वहाँ से निकल रहे थे किसी ने इतनी भी जहमत नही उठाई की उन्हें अस्पताल में भर्ती करा सके। शहर के समाज सेवी गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को जब सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुँचकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर पुलिस भी मौके पर पहुँची और दोनो के बारे में पतासाजी कर रही है कि आखिर इनका निवास के कहाँ का है।