क्षेत्रीय
बीते दिनों इंदौर में चूड़ी बेचने वाले के साथ हुई मारपीट की घटना में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के तीन लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है । ये नई जानकारी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी । पदाधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य थाने पहुंचे थे । लेकिन बाद में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान आने के बाद उल्टी उन पर ही कार्रवाई कर दी गई । जो न्याय संगत नहीं है । सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से सभी लोगों पर लगे केस वापस लेने की मांग सरकार से की है ।