Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Aug-2021

1 फोकट नगर परासिया रोड में आज एक दुर्लभ प्रजाति का साँप देखने को मिला। जिसकी सूचना क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा सर्प मित्र हेमंत गोदरे और राहुल राहंगडाले को दी गई। सूचना मिलते ही सर्प मित्र मौके पर सांप को पकड़ने पहुंच गए। यह साँप दुर्लभ प्रजाति का एल्बिनो कॉमन ट्रीनकेट सर्प है।जो बहुत ही शान्त प्रजाति का होता है।सर्प मित्रो ने इस दुर्लभ साँप की जानकारी वनमण्डलाधिकारी अखिल बंसल को दी है।अब वन विभाग इस सांप को स्नेक पार्क भेजने की तैयारियां कर रहा है।जहां पर बहुत से दुर्लभ प्रजाति के सांपो को रखा गया है। 2 केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सरकार सदन की कार्रवाई चलाना चाहती है लेकिन काँग्रेस सदन की कार्रवाई नहीं चलने देना चाहती। हमें काँग्रेस के ज्ञान की जरूरत नही है।काँग्रेस सरकार के कामकाज को रोकने का षड्यंत्र करती रहती है। पटेल ने केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते नए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए हर प्रयास किये है। आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना सहित ऐसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं ने देश के अंतिम छोर के व्यक्ति तक का ख्याल रखा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़, पंडित रमेश दुबे, मारोतराव खवसे, नथनशाह कवरेती, कन्हईराम रघुवंशी, शेषराव यादव, विजय झांझरी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। 3 कोतवाली पुलिस ने बैल बाजार क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए 2 सटोरियों को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों धर दबोचा है। जिनके पास से लगभग 47 हजार रुपये जब्त किए गए है। मिली जानकारी के मुताबिक बैल बाजार निवासी आकाश उर्फ अमन पटेल के पास से 1 हजार 60 रुपये और लालबाग निवासी गणेश तिवारी के पास से 4 हजार 350 रुपये सट्टा पट्टी के साथ जब्त किए गए हैं। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में इस मामले को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था। लोगों में चर्चा थी कि पुलिस ने सट्टा पट्टी मामले में बड़े खाईबाज पर कार्यवाही नही की है।इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए है वो उस बड़े खाईबाज के मोहरे मात्र थे। 4 कोविड-19 से बचाव के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 25 और 26 अगस्त को महा टीकाकरण अभियान चलाया गया था।जिसमे जिला प्रशासन ने 25 अगस्त को 60 हजार और 26 अगस्त को 30 हजार वेक्सिनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। आज गुरुवार को जिलेभर में बड़ी संख्या में लोगो ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। 5 खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा गुरुवार से टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय पुलिस ग्राउंड में किया गया है।जिसमे जिलेभर से आज 270 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर 7 केटीगिरी में इवेंट आयोजित किए गए थे।आपको बता दे कि प्रदेश सरकार टैलेंट सर्च 2021 अभियान चला रही है जिसके तहत छिंदवाड़ा जिले से सबसे ज्यादा आवेदन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आए थे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा 12 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए इस टेलेंट सर्च अभियान का आयोजन किया गया है। 6 आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत पर्यटन स्थल भरता देव पार्क से साइकल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को सांख्यिकीय अधिकारी अभिषेक आगरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के प्रभारी प्रचार अधिकारी राम सहाय प्रजापति ,पूर्व सभापति नगर निगम जागेंद्र अलडक ,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विनोद तिवारी,समाजसेवी श्यामल राव उपस्थित थे। 7 परासिया के जनपद सदस्यों द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टेट में ज्ञापन दिया गया।जिसमे जनपद सदस्यों ने मेसर्स अनीस अहमद खान, परासिया के कॉन्ट्रेक्टर रईस खान की फर्जी बैंक गारंटी और अन्य आपराधिक मामले को लेकर कार्यवाही करने की मांग की। 8 उमरेठ के अंतर्गत ग्राम मेंढकी के ग्रामीणों ने गुरुवार को सरपंच सचिव के खिलाफ उमरेठ तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौपा।ग्रामीणों ने सरपंच सचिव के ऊपर मनरेगा योजना में मजूदरो की जगह जेसीबी से काम करवाने,मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगवाने सहित कई शिकायत की है।इस अवसर पर छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल कहार,टिंकू साहू, प्रदीप साहू,सोहन कुमार,दुर्गेश धुर्वे, सुखदेव धुर्वे, महेतलाल यादव,जितेंद्र यादव सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 9 कांग्रेस कार्यालय दमुआ मे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवादल के संस्थापक, स्वर्गीय डॉक्टर एन.एस हार्डिकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ब्लॉक प्रवक्ता लखन पंडोले ने डॉ हार्डीकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्यो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सेवादल दमुआ के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ,लोकेश धुर्वे, जोंटी दौंडे,दीपक डेहरिया सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 10 अमरवाड़ा में स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक, स्वर्गीय डॉक्टर एन.एस हार्डिकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसमे कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में विधानसभा कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष नीलेश साहू, जिला सेवा दल उपाध्यक्ष सुमित जैन , कार्यवाहक अध्यक्ष जगन्नाथ चन्द्रवंशी, महामंत्री नमन साहू,भरत पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।