Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Aug-2021

-8 दिन के नवजात की जान बचाने अपनाई ब्लड एक्सचेंज प्रक्रिया, चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद मिला नया जीवन , बालाघाट जिले में पहली बार हुआ ऐसा जटिल उपचार - पूजन सामाग्री विसर्जन करने गई महिला की नहर में गिरने से मौत -तीन सप्ताह बाद भी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होने से भाजपाईयों में आक्रोश, एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी 1 यहां जिला अस्पताल में पीलिया से गंभीर रूप से ग्रसित महज 8 दिन के नवजात बालक को ब्लड एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन प्रक्रिया के माध्यम से उपचार देकर उसका जीवन सुरक्षित किया गया । यह प्रक्रिया एकदम जटिल होने के साथ ही जोखिमपूर्ण भी थी और यहां के सीमित संसाधनों वाले जिला अस्पताल के लिए एकदम पहली बार थी जिससे जोखित का प्रतिशत और भी ज्यादा था । लेकिन जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ व एसएनसीयू प्रभारी डॉ. निलय जैन और उनकी सात सदस्यीय स्टाफ नर्सांे की टीम ने जोखिम उठाते हुए यह उपचार किया और पूरी टीम की मेहनत रंग लाई तथा बालक पूरी तरह स्वस्थ्य होकर आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया । इस संबध में आज डाक्टरों की टीम ने पत्रकारों को बताया कि उक्त बालक पीलिया से गंभीर रूप से ग्रसित था। पीलिया का प्रतिशत हर दिन बढ़ता जा रहा था। उसके बचने की उम्मीद न के बराबर थी। डॉक्टरों के प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे थे । ऐंसी स्थिति में शिशु रोग विशेषज्ञ व एसएनसीयू प्रभारी डॉ. निलय जैन ने जोखिम उठाते ब्लड एक्सचेंज ट्रांसफ्यूज प्रक्रिया अपनाई। चार घंटे तक चली इस प्रक्रिया के बाद नवजात बच्चे को नया जीवन मिल सका। यह पहला मौका है जब जिला अस्पताल में ब्लड एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन प्रक्रिया अपनाकर किसी नवजात की जिंदगी बचाई गई हो। आज गुरुवार को बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब वह 22 दिन का हो गया है। 2 घर में की गई पूजा के बाद पूजन सामाग्री विसर्जन करने गई महिला की वारासिवनी के ढूटी नहर में डूबने से मौत हो गई। जहां उसका शव गुरुवार की सुबह वारासीवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहंदीवाड़ा-झालीवाड़ा के बीच देखा गया। जहां एक दूध बेचने जा रहे युवक द्वारा नहर में महिला की बहती हुई लाश देखी गई। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। जहां सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से नहर में बह रहे शव को बहार निकाला और महिला की शिनाख्त में जुट गई। महिला की पहचान वारासीवनी वॉर्ड नंबर 14 निवासी सुनीता रूसिया के रूप में हुई। पुलिस द्वारा परिवार वालो के बयान दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्डम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। 3 वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाटोला स्थित भाजपा पदाधिकारी गौरव श्रीवास्तव के फार्म हाऊस में 1 अगस्त को हुई आगजनी और चोरी की घटना के तीन सप्ताह बाद भी आरोपियों पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने और आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर भाजपा पदाधिकारियों ने आक्रोश जताते हुए आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन दियागौरव श्रीवास्तव ने कहा कि एक सप्ताह में आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होती तो अपने परिवार के साथ 5 सितंबर से धरना प्रदर्शन करेंगे। 4 लालबर्रा में स्थित विश्राम गृह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा एवं खमरिया की संयुक्त बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों को यूरिया, डीएपी अन्य खाद नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और खरीफ की लगी धान की फसल प्रभावित हो रही है साथ ही डीजल, पेट्रोल, तेल, रसोई गैस सहित अन्य वस्तुओं के दामों में भी वृद्धि की गई है जिससे महंगाई चरम सीमा पर है इन सभी मांगों को लेकर कांग्रेस के द्वारा भाजपा सरकार के विरोध में आंदोलन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 1सितंबर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा एवं खमरिया कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में महंगाई के विरोध एवं खाद की कमी को लेकर लालबर्रा बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया है और इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र और प्रदेश में बैठी भाजपा की गूंगी बहरी सरकार को जगाने का प्रयास किया जायेगा । 5 क्षेत्र में जन्माष्टमी पर्व प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है, इस पर्व के मद्देनजर कुम्हारों, मूर्तिकार भगवान कृष्ण की प्रतिमाओं को तैयार करने के लिये एक माह से जुट जाते है जिनके द्वारा आकर्षक प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया गया है और बिक्री हेतु दुकानें भी सजाई जाने लगी है। महकेपार में भी मूर्तिकारों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक प्रतिमाओं को तैयार कर बिक्री के लिए दुकान लगाई गई है। महकेपार से छह किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कन्हडगांव निवासी विजय सोनवाने ने महकेपार में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक प्रतिमाओं को तैयार कर बिक्री के लिए दुकान लगाई गई है चर्चा में मूर्तिकार विजय सोनवाने ने बतया कि उनके द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की रंगी-बिरंगी आकर्षक ७० मूर्तियों को अंतिम रूप देकर बिक्री हेतु दुकान लगाई गई और प्रतिमाओं की बिक्री को देखते हुए मूर्तियों का निर्माण किया जायेगा। 6 उकवा रेंज ऑफिस चौक से बस स्टैंड उकवा तक आवारा पशुओ की घमाचौकड़ी जगह जगह देखी जा सकती है । जिससे वाहन चालको को काफी परेशानियो का समान करना पड़ता है । आवारा पशु बीच सड़क में बैठे रहते है जो गाडियो के हार्न बजाने के बाद भी सड़क से नहीं हटते । पिछले कई वर्षो से इस रोड का यही हाल है । जबकि पूर्व में भी कई बार इसी सड़क पर मवेशियों के साथ कई दुर्घटनाएँ हुई है । जिसमे कई मवेशियों की मौत हो चुकी है । बावजूद इसके मवेशी मालिक अपने मवेशियों की कोई खोज खबर नहीं लेते और न ही ग्राम पंचायत या पुलिस की तरह से कोई ठोस कार्यवाही की जाती है जिससे मवेशी मालीक अपने मवेशियों को व्यवस्थित ठिकाने पर रखे । 7 कटंगी क्षेत्र के तेजस्विनी के अंतर्गत आने वाले समूहों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विलय करने और समूह की महिलाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य केशर बिसेन और कांग्रेसी नेताओं के नेतृत्व में समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने बताया कि सूमूहों का पंजीयन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से हुआ था लेकिन अचानक नवंबर 2019 से हमारे समूह को तेजस्विनी परियोजना में स्थानांतरित कर दिया गया है जबसे समूह को कोई कार्य नहीं मिल रहा है न सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को रोजगार दिया जाए। 8 ग्राम विकास संघर्ष समिति घुनाड़ी समेत आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण व वैनगंगा संगम घाट में उच्च स्तरीय पुल निर्माण समेत चार सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व समिति के द्वारा आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे और सांसद ढालसिंह बिसेन को भी ज्ञापन दिया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि चार सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम विकास संघर्ष समिति का गठन किया गया है।