गुरुवार को राजधानी भोपाल में अगस्त क्रांति यात्रा का समापन हुआ । गौरतलब है कि कांग्रेस नेत्री नूरी खान द्वारा महाकाल की नगरी उज्जैन से यह अगस्त क्रांति यात्रा की शुरुआत की गई थी जो गुरुवार को राजधानी भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पहुंची । यात्रा के समापन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में यात्रा का समापन हुआ जहां मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नूरी खान की यात्रा को ऐतिहासिक बताया । वही नूरी खान ने EMS टीवी से खास बातचीत करते हुए बताया कि वे 325 किलोमीटर का सफर तय करके पैदल राजधानी भोपाल पहुंची और इस यात्रा को निकालने का उद्देश्य देश में लोकतंत्र को बचाना है ।