कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान टारगेट को पूरा करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रशासनिक अधिकारियों को अपना कामकाज छोड़कर आम लोगों को टीका लगवाने के लिए नए-नए जतन करने पड़ते हैं ऐसा ही एक मामला शिवपुरी में सामने आया है। शिवपुरी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल शहर में भ्रमण पर निकले। कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रचार प्रसार के लिए चल रहे ऑटो में बैठकर शहर में घूमे और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया। शहरवासियों से अपील की जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वह वैक्सीन लगवाए और जिनका दूसरा डोज़ लगना है वह भी लगवायें। जिन्होंने वैक्सीन के दोनों दोज लिए हैं वह अपने परिवार, मित्र, आस-पड़ोस और रिश्तेदार सभी को प्रेरित करें। क्योंकि को कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है।