1 पांढुर्णा की एक सिगरेट फैक्टरी में मंगलवार देर रात अज्ञात लुटेरों ने धावा करके सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बना लिया।जिसके बाद लुटेरे लाखों रुपये के सिगरेट बॉक्स को लेकर गायब हो गए।हालांकि पुलिस इस लूट को संदेहास्पद मानकर जांच में जुटी हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा के ग्राम राजना स्थित अरोमा सिगरेट कंपनी में मंगलवार रात अज्ञात लुटेरे लूट के इरादे से कंपनी में आये । उन्होंने कंपनी में कार्यरत मोरडोंगरी निवासी प्रेमलाल धारपुरे सहित एक अन्य सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बना लिया।लुटेरों ने गोडाउन में रखे सिगरेट के बॉक्स उठाये और रफू चक्कर हो गए। घटना के बाद 300 से 350 बॉक्स सिगरेट लूटने की बात कंपनी द्वारा कही जा रही है।वही दूसरी अरोमा सिगरेट कंपनी की इस लूट को लेकर शहर में अलग-अलग अफवाहों का बाजार गर्म है।पुलिस भी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है।पुलिस का कहना है कि अभी घटना की जांच जारी है।साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। 2 परासिया नगर पालिका में नियमितीकरण नही होने से नाराज एक युवक बुधवार को क्षेत्र की पानी टंकी में चढ़ गया।युवक का कहना था कि 3 वर्ष पहले उसके नगर पालिका में कार्यरत पिता की मौत हो चुकी है।तब से लेकर आज तक उसका नियमितीकरण नही हुआ है।जबकि बार-बार नगर पालिका के चक्कर काटने पर भी उसकी सुनवाई नही हो रही है।इस बात से नाराज वार्ड नंबर 16 निवासी किशोर पिता रमेश थानोरिया उम्र 24 साल नई नगरपालिका के बाजू में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। मामले की खबर जैसे ही नगर पालिका अमले को लगी तत्काल मौके पर पुलिस को बुलाया गया।जिसके बाद आरक्षक अनिल बघेल ने पानी की टंकी पर चढ़कर किशोर को समझाइश देकर नीचे उतारा।नगर पालिका परासिया सीएमओ से किशोर को मिलवाकर जल्द ही उसकी समस्या का निराकरण करने की बात कही गई। 3 प्रदेश सरकार टैलेंट सर्च 2021 अभियान चला रही है जिसके तहत छिंदवाड़ा जिले से सबसे ज्यादा आवेदन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आए हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा 12 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए टैलेंट सर्च अभियान रखा गया है। जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन होगा। इसके लिए मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा आवेदन छिंदवाड़ा से आए हैं।जिलेभर से लगभग 7 हजार प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। 4 कोविड-19 से बचाव के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 25 और 26 अगस्त को महा टीकाकरण अभियान चलाया गया है।जिसमे जिला प्रशासन ने 25 अगस्त को 60 हजार और 26 अगस्त को 30 हजार वेक्सिनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसका शुभारंभ बुधवार को एक्सीलेंस स्कूल में किया गया।जिसमें कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन,एसपी विवेक अग्रवाल,बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू,पूर्व विधायक चौधरी चन्द्रभान सिंह,शेषराव यादव,रमेश पोफली सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि कोरोना वेक्सीन के टीकाकरण में आज लगभग 60 हजार का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।रात 9 बजे तक कुछ वेक्सिनेशन सेंटर खुले हुए थे। जिसके बाद कुल कितना टीकाकरण हुआ इसकी सटीक रिपोर्ट आ जाएगी। 5 स्टेडियम काम्प्लेक्स स्थित अरोरा ऑटो एजेंसी में बुधवार को अपोलो टायर शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़े हुए व्यापारी और ग्राहक कार्यक्रम में पहुंचे। संस्थान के संचालक कुलदीप सिंह अरोरा ने बताया कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उनके संस्थान को 25 अगस्त के दिन 25 साल पूरे हो चुके हैं। दोपहिया वाहनों के कलपुर्जों के अलावा अब उनका संस्थान अपोलो टायर की भी विस्तृत श्रृंखला जिलेवासियों के लिए लेकर आया है।गौरतलब हो कि अरोरा ऑटो एजेंसी में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अपोलो टायर का एक्सक्लूसिव शोरूम खुला है।जिसमें वाजिब दामों के साथ गारंटी और वारंटी भी दी जा रही है।ग्राहकों के विश्वास पर अरोरा प्रतिष्ठान हमेशा खरा उतरा है इसलिए इन्हें क्षेत्र में बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। 6 शराब पीकर हॉस्टल आने और सरकारी दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के मामले में ट्राइबल विभाग सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े ने हॉस्टल के एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।मिली जानकारी के मुताबिक आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास चौरई के कर्मचारी दयाशंकर रघुवंशी की शिकायत छात्रावास अधीक्षक द्वारा ट्राइबल विभाग सहायक आयुक्त से की गई थी। छात्रावास अधीक्षक ने अपनी शिकायत में बताया था कि 27 जुलाई को हॉस्टल में कार्यरत दयाशंकर सूर्यवंशी शराब के नशे में धुत थे। वही दयाशंकर पर सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने,सीनियर अधिकारी की बातों को नहीं सुनने और जनप्रतिनिधियों के साथ गाली गलौज करने की भी कई शिकायतें थी।जिसके चलते ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दयाशंकर सूर्यवंशी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। ब्रेक 7 मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आह्वान पर बीते 10 अगस्त से पटवारियों की कलम बंद हड़ताल जारी है। बुधवार को सोलहवें दिन भी छिंदवाड़ा पटवारी संघ अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर डटा रहा और मांगे नहीं मानने तक आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश सूर्यवंशी सहित समस्त पटवारी धरना स्थल पर मौजूद थे। 8 प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए महाटीकाकरण अभियान चलाया गया है। जिसमें 25 और 26 अगस्त को 90 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगाने का लक्ष्य प्रशासन ने निर्धारित किया है। इसे लेकर बुधवार को एसडीएम अतुल सिंह ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने सभी संगठनों से जिले भर में वैक्सीन लगवाने जागरूकता लाने की अपील की। बैठक में नायब तहसीलदार खुशबू मालवी, जिला पंचायत टास्क मैनेजर ममता नामदेव, सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संजोयक दीपक राज जैन, समाज सेवी तरुण सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। 9 सामान्य शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग रूम में शिक्षा विभाग की बैठक हुई। जिसमें बच्चों की छात्रवृत्ति अपडेशन, मैपिंग,पाठ्यपुस्तक इत्यादि बिंदुओं पर वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढे सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 10 लंबे समय से अशासकीय स्कूल प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद है। ऐसी स्थिति में स्कूलों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है।वही दूसरी ओर पालक भी बच्चो के अध्यापन को लेकर परेशान है।इन सब समस्या को देखते हुए बुधवार को जिले के प्राइवेट स्कूल संचालक स्थानीय फव्वारा चौक में मौन सत्याग्रह पर बैठे।अशासकीय शाला संचालक विनोद तिवारी ने बताया कि सत्याग्रह में प्रथम दिन स्कूल संचालक संदीप अग्निहोत्री ,प्रकाश जसवाल , रणधीर ताम्रकार ,श्याम गजविय ,महेश ठाकरिया, राकेश खरे सहित अन्य संचालक धरने में बैठे थे। 11 जुन्नारदेव विकासखंड के 40 केन्दो में 7 हजार कोविड वैक्सीन डोज लगाने का महाअभियान गुरुवार को भी जारी रहेगा। इसका शुभारंभ आज एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, तहसीलदार रेखा देशमुख, जनपद सीईओ सुरेंद्र साहू, स्वास्थ्य विभाग एसपी ढंडोरे, नगर पालिका लिपिक एलपी सक्सेना, मुकेश चौरसिया,पंकज शर्मा के द्वारा किया गया। 12 जुन्नारदेव ब्रह्म समाज द्वारा भुजलिया मिलन समारोह का आयोजन विजय स्तंभ में किया गया ।जिसमें सभी धर्म के लोगों को आमंत्रित कर सांप्रदायिक सौहार्द,आपसी भाईचारा ,कौमी एकता का संदेश दिया गया द्य कार्यक्रम का मंच संचालन जयवंत तिवारी मुन्नू महाराज ने किया द्य भुजरिया मिलन समारोह में पंडित प्रीतम प्रसाद त्रिवेदी, पंडित वृंदावन दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।