मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन में पूर्व पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए तहसील कार्यालय तक पहुंचे जिसमें हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने हाथों में कांग्रेस का झंडा और खराब हुई सोयाबीन की फसल लेकर चल रहे थे इसी बीच महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ठेले पर चुला कंठे लगाकर महंगाई के विरोध में अनोखा प्रदर्शन भी किया । सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार खराब हुई सोयाबीन की फसल का तुरंत सर्वे कर मुआवजा वितरित करें साथ ही 2019 का बकाया बीमा किसानों के खाते में ट्रांसफर करें। इसके साथ ही पेट्रोल, डीजल, गैस सहित दैनिक उपयोग की बस्तुओं के दामो को कम कर आमजन को राहत दिलाये ।