Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Aug-2021

1 आखिर किस वजह से नही मिल रही रेल्वे बोर्ड से ट्रेनों की अनुमति, हफ्ते मे चल रही सिर्फ 2 साप्ताहिक ट्रेन, 39 स्टेशन पड़े सूने 2 वैक्सीनेशन महा अभियान में वैक्सीन लगाने उमड़ी भीड़ 3 चिकित्सकों की कमी से जूझता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा 1 जबलपुर से गोंदिया तक भारी-भरकम राशि से बनाए गए ब्रॉडगेज ट्रैक के २८५ किमी फासले के 39 रेलवे स्टेशन और 3 जिलों को ट्रेनों का इंतजार है। वर्तमान में यहां से केवल 2 जोड़ी साप्ताहिक ट्रेन जो कि सप्ताह में एक-एक दिन निकलती हैं के अलावा कोई ट्रेन संचालित नहीं हो रही हैं। जहां पश्चिम मध्य रेल प्रशासन को एसईसीआर जोन से सहमति का इंतजार है तो एसईसीआर को रेलवे बोर्ड से निर्देश की प्रतीक्षा है, वे इसके लिए अपना प्रपोजल बोर्ड को भेज चुके हैं। दोनों जोन की इस रस्साकसी का शिकार बालाघाट ,मंडला और गोंदिया जिले के लोग बन रहे हैं। पश्चिम मध्य रेल ने यहां से एक ट्रेन का संचालन शुरू किया भी था मगर कोविड-१९ की दूसरी लहर के चलते इसे बंद करना पड़ा था। 2 कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा सभी लोगों को वैक्सीनेशन कराने २५ व २६ अगस्त को कोरोना टीकाकरण महा-अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें २५ अगस्त को नगर मु यालय में पीजी कॉलेज में वैक्सीनेशन केन्द्र व ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों में भी वैक्सीन लगाने केन्द्र बनाया गया। इन केन्द्रों में वैक्सीन लगाने पंजीयन काउन्टर में १८ से ४५ वर्ष के लोगों की लंबी कतार लगी रही। लोगों को वैक्सीन लगाने लंबा इंतजार करना पड़ा। आज कोविड-१९ का पहला व दूसरा डोज दोनों लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों दिन ६५ हजार वैक्सीन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में विगत कई वर्षों से महिला चिकित्सक, एक्सरे मशीन ऑपरेटर सहित अन्य पद रिक्त है।इसके बाद भी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा दे रहे नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राहंगडाले का हस्तांतरण समझ के परे है।चूंकि बिरसा तहसील की आबादी व क्षेत्रफल बहुत लंबा होने के कारण यहाँ पर बहुत दूर दूर से लोग अपना नेत्र परीक्षण व इलाज हेतु आकर लाभ लिया करते थे।विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में महिला चिकित्सक की मांग क्षेत्र की जनता करती आ रही है जिसको शासन के द्वारा अनसुना किया जा रहा है।अब डॉ. राहंगडाले का भी हस्तांतरण हो जाने से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।क्षेत्र की जनता ने मांग किया है कि जबतक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. राहंगडाले के स्थान पर कोई दूसरा नेत्र चिकित्सक नही आ जाता तबतक डॉ. राहंगडाले को यथावत रखा जाए।सनद रहे कि डॉ. राहंगडाले के अथक प्रयासों से अंधत्व निवारण के तहत आदिवासी अंचल के बहुत लोगो ने लाभ लिया है।इस सबको देखकर डॉ. राहंगडाले को बिरसा स्वास्थ्य केंद्र में कुछ दिन और रहने की आमजन ने अनुरोध किया है। 4 परसवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टेकाड़ी के ग्राम गांगुलपारा में सड़क की सुविधा नहीं होने से आदिवासी ग्रामीणजन काफी परेशान है। बारिश के दिनों में ग्रामीणों की तबियत खराब हो जाने व प्रसूता महिलाओं को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल पहुंचाने ए बुलेंस नहीं पहुंच पाती है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर बिरसा बिग्रेड के अध्यक्ष सत्येन्द्र इनवाती के नेतृत्व में आदिवासी सामाजिक सांस्कृतिक ग्राम सभा गांगुलपारा के पदाधिकारी व ग्रामीणों ने दक्षिण सामान्य वन मंडल कार्यालय पहुंच वन मंडल अधिकारी को ज्ञापन दिया। 5 बालाघाट. जिले के नक्सल प्रभावित लांजी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नल्लेझरी सहित आसपास के गांवों में लगभग एक दशक से गांव में बिजली तो पहुंची है, लेकिन अब तक वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है और मनमाना बिल थमा दिया जा रहा है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस समस्या से निजात दिलाने गुहार लगाई है। 6 कोविड वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण में बालाघाट जिले में ६५ हजार लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस महा अभियान के प्रथम दिन २५ अगस्त को जिले के 143 टीकाकरण केन्द्रों पर शाम ०५ बजे तक ३५ हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका था। मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने ग्राम पायली, खुटिया, भरवेली, हरदोली एवं कोसमी के टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की गई व्यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया। इस आयुष मंत्री कावरे ने इस दौरान टीका लगवाने आये लोगों का उत्साहवर्धन किया 7 ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर निवासी २० वर्षीय युवती ने पसंद के लड़के से शादी नहीं होने की टेंशन से कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसकी तबियत बिगडने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भावना गोंडाने का चीनी के एक लड़के से उसके माता-पिता शादी करना चाहते थे। युवती भी पहले उस लड़के से शादी को लेकर तैयार थी लेकिन वह अब उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती और इसी तनाव में २५ अगस्त की सुबह घर में ही कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया 8 लांजी जनपद के अंतर्गत आने वाली ९ ग्राम पंचायतों के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने उनकी पुस्तैनी कृषि भूमि का मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने खेती कर रहे वन विभाग और राजस्व विभाग की भूमि का पट्टा दिए जाने की मांग की है और मांग पूरी ना होने पर आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव सहित अन्य चुनावो का बहिष्कार किए जाने और आगामी माह में कलेक्टर कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।