क्षेत्रीय
रतलाम के त्रिपोलिया गेट क्षेत्र में कांग्रेस नेता जगदीश राठौड़ के पुत्र शंकर राठौड़ पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता संजय चौधरी के त्रिपोलिया गेट स्थित आफिस और आसपास अतिक्रमण कर बनाई दुकानें बुधवार सुबह निगम अमले ने हटा दिए। सुबह करीब 10 बजे ही प्रशासन, पुलिस व निगम का अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। करीब एक घंटे चली कार्रवाई में सभी निर्माण तोड़े गए। इस दौरान एसडीएम शहर अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान व निगमायुक्त सोमनाथ झारिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।