मध्यप्रदेश में 4 सीटों पर उपचुनाव होना है जिनमें एक लोकसभा और तीन विधानसभा की सीटें हैं । हालांकि अभी उप चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है इसी कड़ी में बुधवार को राजधानी भोपाल के मानस भवन में सर्व आदिवासी समाज क सम्मेलन आयोजित हुआ इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिरकत की । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि आदिवासी युवा भविष्य में हमारे प्रदेश का निर्माण करेंगे । लेकिन प्रदेश में आदिवासी समाज के युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे यह एक बड़ी आवश्यकता है । इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को युवा पीढ़ी , किसान और गरीब की चिंता नहीं है । सरकार केवल घोषणा , आश्वासन और शो बाजी में लगी है ।