मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा कोरोना से मुक्ति पाने के लिए बुधवार एवं गुरुवार को महा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । टीकाकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि दोबारा वैक्सीनेशन महा अभियान की जरूरत इसलिए पड़ी , क्योंकि धीरे-धीरे लोग निष्क्रिय से होने लगे थे । और कई लोग तो पहला डोज़ लगवाने के बाद दूसरा डोज के बारे में भूल गए। लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है रोज़ पॉजिटिव केस आ रहे हैं सीएम शिवराज ने प्रदेश वासियों से निवेदन किया है कि, बहुत दुख देखे हैं, अपनों का दुख उठाया है, जिंदगी को जाती हुई देखा है, दूसरी लहर में अस्पतालों में जगह नहीं थी । अब वैक्सीनेशन के मामले में लापरवाह नहीं होना है, यह साधारण नहीं है जिंदगी का डोज़ है। भोपाल में सभी को वैक्सीन लगाने के लिए घर घर ढूंढो अभियान चलेगा । इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । उनके साथ कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी भी मौजूद रहे ।