क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश की सड़कें अमेरिका से अच्छी है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत उनके ग्रह जिले में ही दिख रही है । जहां इछावर तहसील मुख्यालय से कोटरी तक के रास्ते पूरी तरह फूट चुके हैं। यहां लंबे गड्ढों से बचकर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं। ईएमएस टीवी ने ग्राउंड जीरो पर पूरी हकीकत जानी..जहां ग्रामीणों का कहना हैं कि चार सालों से सड़क का यही हाल है। सड़क इछावर से शिराड़ी मोलगा, रामनगर, ढाबला राय, से होते हुए कोठरी जाती हैं। लेकिन ओवरलोड डंपर ओं के कारण रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।