अनूपपुर के कोतमा क्षेत्र में लगातार सूदखोरों से संबंधित षिकायतें मिल रही थीं कोयलांचल क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी और अन्य लोगों की गाढ़ी कमाई को छलपूर्वक सूदखोरों और दलालों द्वारा लूटा जा रहा था । जिसे नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित 10 टीमें ने सूदखोरों के खिलाफ कारवाही की सूदखोरी के खिलाफ की जा रही इस कार्यवाही से करीब ऐसे 500 परिवार जिनका एटीएम कार्ड, ब्लैंक चेक, पासबुक, ऋण पुस्तिका, चेकबुक और अन्य दस्तावेज जो आरोपियों के कब्जे में थे, उन्हें राहत मिलेगी । पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सूदखोरी के संबन्ध में अधिक से अधिक सूचनाएं दें । ताकि इस समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सके ।