Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Aug-2021

1 वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि 25 व 26 अगस्त को वैक्सीनेशन के द्वितीय महाभियान आयोजित होने जा रहा है इसमें सभी पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत वैक्सीन लगवायें। प्रथम डोज के जो बच गये हैं उन्हें तथा जिनको द्वितीय डोज लगना है पहचान कर उन्हें टीका लगवायें। इस कार्य के जिला जनपद व ग्राम स्तरीय सभी अधिकारी-कर्मचारी व टीम सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि इसके लिए सभी के आदेश व्यवस्थित रूप से निकाले जायें ताकि वे अपने कार्य ठीक से कर सके। इसके साथ ही कहा कि सभी जिला अधिकारी और जोनल अधिकारी उन्हें शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाण-पत्र दें यदि वे प्रमाण-पत्र नहीं देते हैं तो उनके वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और प्रतिष्ठित व्यक्ति का सहयोग ले उनकी अपील भी हो कि अधिकतम लोग कोरोना टीका लगवायें। 2 भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ करमचंद चौक मैं मनाया। जबलपुर में भी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कई कार्यक्रमो का आयोजन किया।करमचंद चौक पर कार्यकर्ताओं ने वहां से गुजर रहे लोगों का मुंह मीठा किया।कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण का कार्य तो किया साथ ही कोविड टिके को लेकर लोगों को जागरूक भी किया और मार्क्स वितरण किया 3 जबलपुर के गढा थाना अंतर्गत 22 अगस्त की रात ऑटो में रखा सोने चांदी से भरा बैग चुराने वालों को गढ़ा पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। एवं उनके पास से सोना चांदी भी जप्त कर लिए हैं। गढा टी आई राकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अगस्त को बबीता मांडवे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह लखनादौन से जबलपुर अपने मायके आई हुई थी। तभी ऑटो पर बैठकर वह अपने मायके गुप्तेश्वर की ओर जा रही थी। तभी कुछ देर के लिए वह अधंमुख बाईपास के पास रुके तभी चोर और ऑटो में रखा सोने चांदी से भरा हुआ बैग ले उड़े जिसकी रिपोर्ट महिला ने गढ़ा थाने में 18 अगस्त की रात दर्ज कराई गई थी,, 4 जबलपुर के लॉर्डगंज थाना अंतर्गत सब्जी मंडी में बीते दिनों एक मोटरसाइकिल में लगी आग पुलिस के लिए एक पहेली साबित हो रही है। लार्डगंज थाना अंतर्गत सब्जी मंडी के पास एक मोटर साईकिल में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोटर साइकिल में लगी आग को बुझा कर जांच शुरू की। 5 प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए राज्य सरकार ने कोशिश तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार देर शाम सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर मंथन किया। इस दौरान एमपी के एडवोकेट जनरल जनरल पुुरुषेंद्र कौरव भी मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार दोपहर बाद राज्य सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सभी स्थगन आदेश हटाने हाईकोर्ट में अंतरिम आवेदन दायर किया। मामले में अगली सुनवाई 1 सितंबर को होनी है। सरकार चाहती है, 1 सिंतबर को मामले में अंतिम सुनवाई हो। इन सभी पहलुओं को लेकर शिवराज ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पर चर्चा की। 6 एमपी में 24 से 26 अगस्त तक प्रस्तावित बिजली कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित कर दी गई। भोपाल में यूनाइटेड फोरम फार पावर एम्प्लाईज एंड इंजीनियर्स के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अहम बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांग एक महीने के अंदर पूरी करने का आश्वासन दिया। वित्तीय कठिनाईयों से भी कर्मचारियों को अवगत कराया है। इसके बाद संगठन ने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया। 7 मानव अधिकार आयोग के नाम का दुरुपयोग करने के प्रकरण को मप्र मानव अधिकार आयोग ने स्वतरू संज्ञान में लिया है। इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन ने जबलपुर एसपी से 08 अक्टूबर तक जवाब मांगा है। मप्र मानव अधिकार आयोग को जबलपुर के डॉ. एससी बटालिया ने शिकायत कर बताया था कि जबलपुर में कुछ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, जबलपुर नाम से संस्था बनाई है। इस संस्था के अध्यक्ष सलीम खान और अन्य हैं। इनके द्वारा कार्यकारिणी परिषद घोषित करने के संबंध में पिछले दिनों प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी गई थी।ये संस्था मानव अधिकार आयोग के नाम का दुरूपयोग करते हुए लोगों को परेशान करती है। आयोग द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। मानव अधिकार आयोग के नाम का दुरूपयोग करने की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आयोग ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त रूख अपनाया है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर को संबंधितों के खिलाफ तुंरत कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए इसकी भी जानकारी 8 अक्टूबर 2021 तक तथ्यात्मक प्रतिवेदन के साथ मांगा है।