1 खाद के संकट से जुझ रहे किसानो के समर्थन मे सड़क पर उतरी कांग्रेस 2 चोरी के मामले में गिरफ्त से भागा काला टीआई, कोतवाली टीआई समेत सात पुलिस कर्मी सस्पेंड 3 अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, संतान नहीं होने से था परेशान 1 प्रदेश मे भाजपा सरकार के होते हुए भी प्रदेश में आज किसानो के साथ शोषण कर रही है। जिससे उन्हे डीएपी और यूरिया खाद से जुझना पड़ रहा है। इसी आक्रोश और किसानो के समर्थन में परसवाड़ा पूर्व विधायक मधु भगत सहित काग्रेसियो ने मंगलवार को ग्राम रजेगाव मे बैलगाड़ी रैली निकाली गई। जहां नेहरू चौक में किसानो की आम सभा को सम्बोधित किया गया । वहीं वक्ताओं ने डी ए पी खाद का समय पर नहीं मिलना और बढ़ती बेरोजगारी,महगाई , शिक्षा के व्यापार को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और परसवाड़ा पूर्व विधायक मधु भगत के द्वारा किसानों के साथ पद पर न होकर भी साथ रहने की बात की 2 चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से भाग जाने के मामले में कोतवाली टीआई समेत सात पुलिस कर्मियों को एसपी अभिषेक तिवारी ने सस्पेंड कर दिया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया है कि चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी काला टीआई उर्फ कपूर कामडे पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। इस मामले की भनक लगते ही एसपी अभिषेक तिवारी ने कोतवाली टीआई मंसाराम रोमड़े सहित ,तीन सहायक उपनिरीक्षक और तीन आरक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। हालांकि आज अभिरक्षा से भागा आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया । 3 रामपायली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 8 निवासी 45 वर्षीय अधेड़ ने घर फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक प्रेमलाल मेश्राम का शव बरामद कर पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि मृतक संतान नहीं होने से परेशान रहता था। प्रेमलाल के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। 4 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सितंबर तक कोरोना वैक्सीन का पहला डोज प्रदेश के हर व्यक्ति को लगाने का लक्ष्य दिया है साथ ही उन्होने बताया कि 25 अगस्त को कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जाएंगे और 26 अगस्त को केवल द्वितीय डोज का टीका लगाया जायेगा। जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है और दूसरे डोज का समय हो गया है, उन्हें दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें। इसी क्रम में बालाघाट जिले में 25 एवं 26 अगस्त के महा अभियान में जिले के 65 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.. 5 जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर उमा माहेश्वरी ने जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत भानेगांव के निलंबित सचिव भरत रतोने को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए उसे तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। अन्यथा उसके विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी। ग्राम पंचायत भानेगांव के सचिव भरत रतोने द्वारा अपने कार्यों में रूचि नहीं लेने एवं कार्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण उसे 9 जुलाई 2018 को निलंबित कर उसका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लांजी नियत किया गया था। निलंबित सचिव भरत रतोने से उसके अवधि की पंचायत मद की 41 हजार 300 रुपये की राशि वसूल करने के आदेश दिये गये थे। लेकिन भरत रतोने द्वारा वसूली की यह राशि अब तक जमा नहीं कराई गई है और निलंबन दिनांक से अब तक जनपद पंचायत कार्यालय लांजी में अपनी उपस्थिति नहीं दी गई है 6 पुलिस महानिरीक्षक के पी वेंगटेश्वर राव द्वारा बालाघाट जिले के लामता क्षेत्र के गरीब बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराने के लिए एल एंड टी कम्पनी के कमल चद्रवंशी के माध्यम से 5वी से 12 वी तक पढे 18 वर्ष से 32 वर्ष तक के आयु के बेरोजगारों को रोजगार देने 3 माह का निःशुल्क कन्ट्रक्टशन कार्य की ट्रेंनिग दिया जाएगी ,ट्रेनिग के बाद एल एन्ड टी कम्पनी इन्हें 14000 से अधिक वेतन मान की नॉकरी में रखा जाएगा । कमल चन्द्रवँशी द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिरीक्षक की पहल से हमारे कम्पनी को रोजगार देने सुअवसर मिला है आज सभी बेरोजगार युवकों को मेरे द्वारा परिचय दिया गया, तथा कम्पनी के दिशा निर्देश समझाया गया है 7 कोष्टी समाज कबीर पंथियों के द्वारा भुजलियां विसर्जन को महापर्व के रूप मे धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर स्थानीय कबीर कुटी में शाम 4 बजे कबीर साहेब का निशान चढ़ाने के बाद झंडा वंदन किया गया। जिसके बाद कबीर साहेब की आरती की गई...समाज की ओर से 12 नव विवाहिता बेटियों का सम्मान किया गया... 8 विद्युत अधिकारी कर्मचारियों की निजीकरण सहित अन्य नीतियों के विरोध में २४ से 26 अगस्त तक तीन दिवसीय की जाने वाली हड़ताल ऊर्जा मंत्री के द्वारा आश्वासन देने के बाद स्थगित कर दी गई। जिससे आज सभी बिजली कर्मचारी अपने कार्य पर उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि विद्युत कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से ऊर्जा मंत्री प्रद्यु न सिंह तोमर ने चर्चा करते हुए उनकी सभी मांगो को पूरा करने व उनकी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए हर माह बैठक करने का आश्वासन दिया है।