2 दिन से हो रहे थे बच्चे चोरी चंद घंटों में पुलिस ने पकड़ा कटनी जिले में 2 दिन के अंदर ही 2 बच्चे चोरी होने का मामला सामने आया था। पहले मामला बाकल थाना क्षेत्र के मसन्धा ग्राम का था जहाँ से 3 माह का बच्चा चोरी हुआ था जिसकी तलाश पुलिस कर ही रही थीं कि शाम करीब 4 बजे के लगभग जिला अस्पताल से एक और नवजात बच्चा चोरी हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी मयंक अवस्थी ने बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन से लेकर हर थानों को कड़ी जांच करने के आदेश दिए.....। एसपी के निर्देशन पर बाकल थाना प्रभारी भी तेवरी के पास पॉइंट लगा हर वाहन की तलाशी कर रहे थे तभी बहोरीबंद जा रही एक बस की जांच करते समय एक महिला संदिग्ध दिखाई पड़ी जिसके एक हाथ मे नवजात शिशु भी दिखाई पड़ा। जिसके बाद महिला को पूछताछ के लिए कोतवाली स्थित महिला थाने लाया और बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया...। बाइट - मयंक अवस्थी, एसपी कटनी से EMS TV के लिए अमित तिवारी की रिपोर्ट.