Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Aug-2021

1 उष्णा राईस मिलर्स कर रहा मंडी टेक्स चोरी 2 एसआईटी टीम गठित करने मृतक के परिजनों ने लगाई गुहार 3 धूमधाम से विसर्जन की गई भुजलियां 1 जिले के उष्णा राईस मिलर्सो के द्वारा कस्टम मिलिंग के नाम पर किसानो से चोरी छिपे धान खरीदी कर उष्ण चावल बनाया जा रहा है जबकी कस्टम मिलिंग के लिये समर्थन मुल्य पर खरीदे गये किसानो के धान को उच्च दामो पर बेचा जा रहा है। ऐसे में किसानो से खरीदे गए धान में भारी पैमाने पर मंडी टेक्स की चोरी की जा रही हैँ। जबकी उष्णा राईस मिलर्स के द्वारा कस्टम मिलिंग के लिये प्राप्त सरकारी धान की जगह युपी बिहार एंव अन्य राज्य से खरिदे गये चावल को नान और एफसीआई को तौला रहे है। इस तरह के कारनामें वारासिवनी ,कंटगी, गर्रा ,बैेहर ,उकवा, बालाघाट के उष्णा राईस मिलर्स के द्वारा किया जा रहा है। यदि उन राईस मिलर्स के कस्टम मिलिंग के लिये गये धान की मिलिंग मे बिजली बिल खपत की मीटर रिडिंग और उष्ण चावल के बिक्री बिल की जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ जायेगी। जानकारी के अनुसार राईस मिलर्स के द्वारा लाखो रूपये के मंडी राजस्व की चोरी की जा रही है। 2 लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम पलाकामथी निवासी सागर पटले की गांगुलपारा घाटी में हुई हत्या के मामला में आरोपियों को गिरफ्तार करने और एसआईटी टीम गठित करने की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन के नेतृत्व में मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने एसआईटीम टीम गठित कर हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। 3 भाई बहन के पवित्र रिश्तों के पर्व रक्षाबंधन के दूसरे दिन सोमवार को महिलाओं और युवतियों द्वारा धूमधाम से नदी व तालाबों एवं नहरों में भुजलियां विसर्जन की गई। उसके बाद एक-दूसरे को भुजलियां देकर पर्व की बधाईयां देते हुए छोटों ने बड़े बुर्जुगों से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सार्वजनिक चौक पर एक जुट होकर भुजलियों की टोकरी के आस-पास फेरा लगाकर गीत भी गाया गया। 4 रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व श्री राम मंदिर समिति भरवेली द्वारा संगीतमय श्री हनुमान चालीसा पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 60 से अधिक बच्चों का ऑडिशन करा कर इस प्रतियोगिता के लिए 16 बच्चों का चयन किया गया। चयनित बच्चों ने हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्य नारायण ने प्राप्त किया, जिसे प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार अयन सिंह को 15 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार भूमि मुकेश बिरनवार को 10 हजार रूपये नकद और स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ..बाकीसभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 5 स्थानीय बस स्टैंड के रानी अंवतीबाई चौक के पास संचालित पैसिफिक मिनरल कंपनी के बांउड्री वाल को कुछ कथित संगठनो द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण किये जाने को लेकर आवाज उठाई जा रही है साथ ही उसे तोडकर चौडीकरण किये जाने की मांग की जा रही है। जबकि पैसिफिक मिनरल कंपनी की यह जगह निजी है जिसकी 1952 में रजिस्ट्रिी कराई गई जिसका दस्तावेज कंपनी संचालक के पास मौजूद है... जिसे मीडिया कर्मियो को भी उनके द्वारा अवलोकन कराया जा चुका है ट 6 परसवाङा सहित समूचे तहसील के ग्रामीण क्षेत्र मे भुजलिया का त्यौहार बङे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! यहाँ परसवाङा के पास ग्राम चीनी मे महिलायें और बच्चीयो के द्वारा पास के छोटे तालाब मे भुजलिया का विसर्जन किया गया तथा भूजलिया देकर एक दूसरे को बधाई भी प्रेषित की गई ! 7 आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने बालाघाट नगर पुलिस मुख्यालय एवं थाना कोतवाली जाकर सुरक्षाकर्मियों को राखी बांधी । जहां छात्रा प्रमुख साइन खान, महाविद्यालय अध्यक्ष आंचल नगपुरेे, महाविद्यालय छात्रा प्रमुख शीतल बोपचे, रेणुका राउत, प्रियल बोपचे, सनेही गवतम सहित अन्य छात्राएओं ने राखी बांधी .... नगर मंत्री राहुल पटले ने बताया कि नगर में 24 घंटे हमारी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को अपने घर जाकर बहनों से राखी बंधवाने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पाता इसी कारणवश बालाघाट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा उन्हें राखी बांधकर धन्यवाद किया गया 8 चरेगांव में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर युवा संगठन द्वारा वृक्षारोपण स्वयं के व्यय पर किया गया जिसमें करीब 50 फीट की जालिया भी लगाई गई वहीं.. आम जामुन गुलमोहर, आंवला, बरगद, नीम, एलोवेरा, के पौधे लगाए गए 9 संचालनालय आयुष के मार्गदर्शन में आयुष विभाग बालाघाट द्वारा स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के मलेरिया प्रभावित 166 ग्रामों के 1 लाख 10 हजार जनसंख्या को मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ-200 खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ शिवराम साकेत ने बताया कि गांव की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आयुष कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर औषधि ग्राम के सभी हितग्राहियों को खिलाई जा रही है तथा आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अभियान का गांव गांव जाकर निरीक्षण किया जा रहा है ।