1 अवैध आर टी ओ चेकपोस्ट बंद करने के लिए मजदूर यूनियन ने सासंद को सौपा ज्ञापन 2 स्वतंत्रता दौड़ में शामिल होंगे 300 धावक 3 सांसद ढालसिंह बिसेन ने किया टीकाकरण केंद्र और जिला अस्पताल का निरीक्षण 1 बालाघाट जिले के अंतर्गत अनाधिकृत तरीके से संचालित आर टी ओ चेकपोस्ट को तत्काल हटाने के लिए शुक्रवार को वैनगंगा मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष विशाल बिसेन के नेतृत्व मे सांसद ढालसिंह बिसेन को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे बताया गया कि अन्य जिलो की सीमाओं पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट बने हुए है। जिनके माध्यम से अन्य राज्य से बालाघट जिले में आने वाले मालवाहक वाहनो से टेक्स लिया जा रहा हैलेकिन बालाघाट जिले के आर टी ओ चेकपोस्ट के कर्मचारियो द्वारा अन्य राज्य की सीमा के पहले ही बिनोरा ,खैरलांजी पर छोटे चेक पोस्ट लगा दिए गए है। जिनमे जिले के अंदर ही परिवहन करने वाले मालवाहक वाहनो से अनाधिकृत तरीके से शुल्क लिया जाता है जो गैरकानूनी है। 2 नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के तत्वाधान में आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन 75 ग्रामों में किया जा रहा है। जिसमें स्वतंत्रता दौड़ और अन्य देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 अगस्त को सुबह 8 बजे आयुष और जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कावरे, सांसद ढालसिंह बिसेन, बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत प्रधान रेखा बिसेन, कलेक्टर दीपक आर्य की उपस्थिति में मुलना स्टेडियम से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया है। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में करीब 300 युवा धावक शामिल होंगे। 3 बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डां ढालसिंह बिसेन ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान गुरुवार को शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय पीजी कॉलेज में संचालित कोविड वेक्सीन टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों से बात कर सभी को टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए धन्यवाद दिया। टीकाकरण केन्द्र के निरीक्षण के बाद सांसद बिसेन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडे एवं सिविल सर्जन डां ए के जैन के साथ जिला चिकित्सालय के वार्डो का निरीक्षण कर मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से संबंधित सुविधाओं दवाइयों की उपलब्धता के विषय में जानकारी ली। 4 कोरोना से मुक्त कराने के लिए प्रदेश के सभी जिलो और तहसीलो में वेक्सीनेशन का कार्य चला रही है इसी क्रम में बालाघाट के बैहर तहसील में वेक्सीनेशन किया जा रहा है । इस दौरान शुक्रवार को क्षेत्र के वेक्सीनेशन सेंटर में एक आवारा पशु चले जाने की वजह से अफरा तफरी मच गई। लेकिन वह आवारा पशु बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। 5 सावन के मौसम में रूक रूक हो रही बारिश से अन्य प्रदेशो मे बाढ़ की स्थिति निर्मित होकर नदी नाले उफान पर आ गए है। लेकिन पिछले 2 दिनो की बारिश से बांधवगढ़ का गेट खोलने से वैनगंगा नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि यह पानी से निचले स्तर पर रहने वाले लोगो के लिए कोई खतरा नही बताया गया है। नदी का जलस्तर बढ़ जाने से आमजन लोग नदी को देखने पहुच रहे है। 6 मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष दिनेश धुर्वे की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें आदिवासी विकास परिषद की जंबो कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। सर्व सम्मति से जिला उपाध्यक्ष के पद पर गोपालसिंह धुर्वे, जिला उपाध्यक्ष आशीष धुर्वे, संध्या कुर्वेती, संदेश सैयाम और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शुभम उइके को मनोनीत किया गया । इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। 7 जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई ...इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत समेत अन्य कांग्रेसियों ने शामिल होकर राजीव गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया । कांग्रेसियों ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को 21 वीं सदी में ले जाने युवाओं को आगे लाने का प्रयास किया। 8 देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज खान के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला अस्पताल में रक्तदान का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के युवाओं ने रक्तदान कर राजीव गांधी को याद किया । इस दौरान युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। 9 ग्राम पंचायत मोहगांव जाम में शुक्रवार को एक दिवसीय रामचरितमानस पाठ का समापन किया गया स प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम सप्ताह में सर्व समाज द्वारा 19 अगस्त को हनुमान मंदिर परिसर में प्रातः 11 बजे रामचरित मानस पाठ का शुभारम्भ किया गया जिसमें ग्राम के बुजुर्ग, युवक युवती व महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स