क्षेत्रीय
उज्जैन में तालिबान के समर्थन में नारेबाजी करने का मामला सामने आया है । देशद्रोह इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा का बयान सामने आया है उन्होंने बयान देते हुए दो टूक कहा कि जो भी तालिबान के समर्थन में नारेबाजी करेगा या फिर तालिबानी मानसिकता का होगा । उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे लोग इस तरह की मानसिकता वाले लोगों के हमदर्द बनते हैं ।