1 हम भी चाहते है कि मध्यप्रदेश में नगरीय का चुनाव हो पर चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर है इसलिए इस विषय मे अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगी यह कहना है मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का,जबलपुर में आज अल्प प्रवास पर पहुँचे मंत्री ने ये बाते मीडिया से चर्चा के दौरान कही,मंत्री बिसाहू लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी तंज कसा,उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हर तबके के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चाह रहे है रही बात कांग्रेस की तो आज इस पार्टी में न इंदिरा गांधी है और न ही जवाहरलाल नेहरू ,आज कांग्रेस पार्टी की स्थिति ऐसी हो गई है कि ऐसे लोकल लीडर चला रहे है,नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी वही चलते है जहाँ हवाई जहाज चलता है जबकि भाजपा के मुख्यमंत्री तो पैदल ही निकल पड़ते है इसलिए कमलनाथ जी आज उडनखटोले वाले नेता है जो कि हमेशा हवा में ही चलते है....... बाइट बिसाहूलाल सिंह खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री 2 वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का पाठ पढाने के लिये आज जिला पुलिस ने सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला। इसी तारतम्य में आज पुलिस अधिकारियों ने मातहत कर्मचारियों के साथ मिलकर शंकराचार्य चौक छोटी लाइन में वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनने के फायदों से अवगत कराया। साथ ही वाहन चालकों को कोरेाना को नियंत्रित रखने के लिये मॉस्क पहनने की समझाइश दी। सुबह से लेकर दोपहर छोटी लाइन शंकराचार्य चौक वाहन चालकों को समझाइश देती रही।ॉ 3 ग्राम पंचायत मनकेडी के झारिया मोहल्ला वार्ड क्रमांक 2 में मोहल्ले वासी अपने मोहल्ले की सड़क से इतने त्रस्त आ चुके हैं कि अब जल्द ही ग्राम पंचायत भवन घेरने की तैयारी कर रहे हैं । ग्राम की कला बाई सोमवती बाई का कहना है कि बरसात में इस सड़क में घुटनों तक कीचड़ भर जाता है और मोहल्ले वाले ही मिलकर साफ कर रहे हैं। पिछले 2 साल से सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक से कई बार शिकायत की पर कोई नहीं सुनता। गंदगी कीचड़ की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ॉ 4 प्रदेश सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में कलेक्टर गाइडलाइन यथावत रखा है। लेकिन नई लोकेशन चिन्हित कर उनका रेट निर्धारित करने का निर्देश जारी हुआ था। जबलपुर में ऐसी 106 लोकेशन चिन्हित किए गए हैं। इन नए स्थलों की कीमत 1300 रुपए से लेकर 75 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से निर्धारित की गई है। इसी दर से इनकी रजिस्ट्रियां और स्टैम्प शुल्क भी लगेंगे। शहर में कुछ स्थल ऐसे भी हैं, जहां कलेक्टर गाइडलाइन में कीमत कम थी और वास्तविक दर अधिक था। वहां के रेट भी निर्धारित किए गए हैं। 5 देश की जेलों में क्षमता से अधिक बंदी होने व पैरोल पर रेप सहित अन्य गंभीर मामलों के आरोपियों को न छोडने की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय शुक्ला की युगल बैंच ने राज्य सरकार से पूछा कि प्रदेश में महिला जेल को लेकर क्या योजना है, गौरतलब है कि प्रदेश में एक भी महिला जेल नहीं है, कोर्ट ने अगली सुनवाई 25 अगस्त नियत की है. 6 भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के श्रमिक संगठन ने महाप्रबंधक की कार्यप्रणाली के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया है. इसी क्रम में दिनांक 2 एवं 3 अगस्त 2021 को काली पट्टी धारण कर अपना विरोध प्रदर्शन किया, वहीं आज लंच के समय कर्मचारियों द्वारा महाप्रबंधक दूरसंचार की गलत नीतियों के खिलाफ विरोध किया गया, जो प्रतिदिन लंच के समय में नियमित जारी रहेगा.ॉ 7 जबलपुर स्थित सकरी घाटी कुण्डम रोड पर बजाज मोटर्स शोरुम के मैनेजर पर हमला कर 84 हजार रुपए लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीन की सरगर्मी से तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है. आरोपियों में एक मोटर्स शोरुम का पूर्व कर्मचारी है, जिससे लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल बरामद कर ली है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों को चर्चा में दी है. 8 तिलवारा पुल से एक युवक मोहम्मद इस्लाम ने उफनाती नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. इस्लाम को नदी में कूदते देख दोस्त आकाश रैकवार चीख पड़ा, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरु करा दी है. देर रात हुई घटना की खबर मिलते ही परिजनों सहित रिश्तेदार, दोस्त मौके पर पहुंच गए थे.आज शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका था। 9 डीपीएस स्कूल से बच्चे का एडमिशन कराकर लौट रही अधारताल निवासी शिखा गौतम का फैर अचानक फिसल गया और वह उफनाती गौर नदी में जा गिरी, वह तो शुक्र था कि पास ही गोताखोर तैनात जिन्होंन बिना देर किये नदी में छलांग लगा दी और जान दाँव पर लगाकर महिला को सुरक्षित पानी से निकाल लिया। पुलिस को पूछताछ में महिला ने बताया कि वह नदी में सिक्का उछालकर फेंक रही थी इसी दौरान उसे चक्कर आ गया और व नदी में जा गिरी। महिला के नदी में गिरते ही गौर पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।